जयपुर

ट्रांसफार्मर की क्वाइल चुराने वाले चार डीपी चोर गिरफ्तार

खोह नागोरियान थाना पुलिस ने चार डीपी चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन नग ट्रांसफार्मरों की क्वाइल और परिवहन के लिए काम में ली गई कार को जब्त किया हैं।

less than 1 minute read
Nov 09, 2023
ट्रांसफार्मर की क्वाइल चुराने वाले चार डीपी चोर गिरफ्तार

खोह नागोरियान थाना पुलिस ने चार डीपी चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन नग ट्रांसफार्मरों की क्वाइल और परिवहन के लिए काम में ली गई कार को जब्त किया हैं।
डीसीपी (पूर्व) ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अंकित प्रजापत दौसा सदर, राजेन्द्र सदर दौसा, शाकिर खोह नागोरियान और सलीम मोहम्मद पालड़ी मीना खोह नागोरियान का रहने वाला हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि लूनियावास पालडी मीणा रोड पर चार शातिर चोर बिजली के ट्रांसफार्मर की कॉपर क्वाइल चुरा के ले जा रहे है। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों से क्वाइल जब्त कर ली। पुलिस पकड़े हुए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही पुलिस
पुलिस आरोपी अंकित, राजेन्द्र, शाकिर और सलीम से पूछताछ कर यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि वह क्वाइल चुराने के बाद उसे किन लोगों को बेचा करते है। पुलिस इसके साथ ही उनके आपराधिक रिकार्ड के बारे में भी जानकारी जुटा रही है ताकि अन्य आरोपियों को भी पकड़ा जा सके।

Published on:
09 Nov 2023 06:20 pm
Also Read
View All
Jaipur: ब्लूटूथ से नकल कर पति-पत्नी बने कनिष्ठ लिपिक, कोर्ट में पदस्थ पति को SOG ने पकड़ा, अब तक 22 आरोपी गिरफ्तार

Weather Update : राजस्थान के इन जिलों में 22-23-24 जनवरी को मावठ की संभावना, मौसम विभाग का नया अलर्ट जारी

वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2022 में डमी अभ्यर्थी बैठाने का आरोपी आबू रोड से ट्रेन में बैठा; अजमेर में तस्दीक, जयपुर जंक्शन पर दबोचा

Railways : रेलवे की बड़ी खबर, जयपुर-भिवानी स्पेशल ट्रेन आज से रद्द, इन 9 ट्रेनों का संचालन भी रहेगा प्रभावित

रीको का मेगा प्लान, 900 किमी लंबे हाईवे-एक्सप्रेस-वे के किनारे बनेंगे नए इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, खुलेंगे रोजगार के नए रास्ते

अगली खबर