जयपुर

गुड न्यूज…4 जोड़ी रेलसेवाओं में बढ़ाए चार द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच

रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए चार जोड़ी रेलसेवाओं में चार द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है।

less than 1 minute read
Nov 08, 2022
4 जोड़ी रेलसेवाओं में बढ़ाए चार द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच

जयपुर। रेलवे ने अतिरिक्त यात्री भार को देखते हुए चार जोड़ी रेलसेवाओं में चार द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की है। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि गाड़ी संख्या 20483/20484, भगत की कोठी-दादर-भगत की कोठी रेलसेवा में भगत की कोठी से 10 नवंबर को एवं दादर से 11 नवंबर को एक द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है। वहीं, गाड़ी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से 9 नवंबर से 13 नवंबर तक एवं दादर से 10 नवंबर से 14 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है।

इसी तरह रेलवे ने गाडी संख्या 14701/14702, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर रेलसेवा में श्रीगंगानगर से 9 से 15 नवंबर तक एवं बान्द्रा टर्मिनस से 11 से 17 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी का फैसला किया है। गाड़ी संख्या 18207/18208, दुर्ग-अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा में दुर्ग से 7 नवंबर से 28 नवंबर तक तक एवं अजमेेर से 8 से 29 नवंबर तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है।

Published on:
08 Nov 2022 01:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर