16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सीआईडी क्राइम ब्रांच की रायला, भीलवाड़ा में कार्रवाई

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Lalit Tiwari

Oct 01, 2021

अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

अफीम के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

सीआईडी क्राइम ब्रांच ने रायला, भीलवाड़ा में कार्रवाई करते हुए साथ चार अफीम तस्करों को पकड़ा हैं। पुलिस ने 12 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम और एक कार बरामद की हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी मिट्ठू लाल धाकड़ (65) पुत्र मांगीलाल नीमच मध्यप्रदेश, शम्भूलाल (45) पुत्र मोहनलाल बेंगू चित्तौड़गढ़ और दिनेश धाकड़ पुत्र जमनालाल पीपलीखेड़ा, बेंगू चित्तौड़गढ़ और मुकेश धाकड़ (20) पुत्र श्री लाल कच्छाला सिंगोली नीमच मध्यप्रदेश का रहने वाला हैं।
एडीजी (क्राइम) रवि प्रकाश महेरड़ा ने बताया कि शुक्रवार को पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सिंगोली मध्यप्रदेश निवासी मिट्ठू लाल धाकड़, शम्भू लाल धाकड़ निवासी सुदर्शनपुरा, बेंगू, दिनेश धाकड़ निवासी पीपलीखेड़ा, बेंगू मुकेश धाकड़ निवासी कच्छाला, सिंगोली मध्यप्रदेश जो कार से अवैध अफीम दूध सप्लाई करने मानकपुर नागौर में जा रहा हैं। इस पर सीआईडी सीबी टीम ने पुलिस थाना रायला भीलवाड़ा के साथ थाने के सामने नाकाबंदी करवाकर टोयोटा अरबन क्रूजर गाड़ी को रुकवाकर उसमें बैठे चार लोगों से पूछा तो वह संतोषजनक जबाव नहीं दे पाए। और उनकी गाड़ी की सघन तलाशी लेने पर उस गाड़ी में पीछे की खिड़कियों के गेट के अंदर प्लास्टिक को खोलकर स्कीम बनाकर उनमें 5 थैलियों में पैक करके अवैध अफीम दूध तस्करी करने के लिए ले जाया जा रहा था। जब उसने इस बारे में पूछा तो बताया कि यह अवैध अफीम दूध वो सिंगोली मध्यप्रदेश से खरीदकर नागौर सप्लाई करने लेके जा रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह हर माह इसी तरह से 25 किलो तक अवैध अफीम दूध मारवाड़ की तरफ सप्लाई कर आते हैं। इस पर पुलिस थाना रायला भीलवाड़ा में एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया हैं।