
इस इमारत को किया सील।
जयपुर. जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने पीआरएन (साउथ) में गजसिंहपुरा स्थित किशोर विहार में अवैध निर्माण की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एक भवन को सील कर दिया। यहां पर जेडीए एक्ट की धारा 34 (क) के तहत कार्रवाई की गई।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन पीआरएन (साउथ) के गजसिंहपुरा स्थित किशोर विहार में भूखंड संख्या ९ में सैटबैक व बायलॉज का उल्लंघन कर चार मंजिला इमारत का अवैध रूप से निर्माण कर लिया गया था। सूचना पर जेडीए एक्ट के तहत नोटिस देकर अवैध निर्माण रुकवाया गया। साथ ही नियम विरुद्ध निर्माण को हटाने के लिए भवन मालिक को पाबंद किया गया। फिर भी चोरी-छिपे निर्माण होता रहा। बार-बार औजार-उपकरण जब्त करने के बावजूद भवन मालिक ने अवैध निर्माण बंद नहीं किया। स्थिति यह थी कि जीरो सैटबैक पर भारी निर्माण कर लेने से पड़ोस के घरों में दरारें एवं सीलन आने लगीं। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मौके पर इमारत को सील किया गया।
Published on:
13 May 2021 10:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
