19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलिल भट्ट की सात्विक वीणा के संग चार तबला नवाजों ने की दमदार संगति

पं. मन मोहन भट्ट स्मृति समारोह: पहले दिन सम्मानित हुए संगीत के दिग्गज

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Ravi Sharma

Jul 27, 2023

salil2.jpg

जयपुर. पं. सलिल भट्ट ने अपनी सात्विक वीणा साज पर सुरों की खूबसूरत आईनबंदी कर मौजूद दानिशमंद श्रोताओं के दिलों को छू लिया। उन्होंने राग जोग का नैसर्गिक सौन्दर्य छलकाया। होटल क्लार्क्स आमेर के कंचन हॉल में शुरू हुए दो दिवसीय पं. मनमोहन भट्ट स्मृति समारोह के पहले दिन बुधवार को पं. सलिल भट्ट के सात्विक वीणा वादन के साथ संगीत के अलावा विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और पं. मनमोहन भट्ट मेमोरियल अवॉर्ड प्र

ये हस्तियां हुईं सम्मानित
ग्रैमी अवार्ड विनर पं. विश्वमोहन भट्ट ने कार्यक्रम में सबसे पहले ध्रुवपद गायिका डॉ.मधु भट्ट तैलंग को, उसके बाद वीणा वादक प्रदीप शर्मा, वायलिन वादक पं. संतोष कुमार नाहर को पं. मनमोहन भट्ट लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा। कल्चरल एम्बैसेडर के तौर पर मनीष सिंह ठाकुर, जीतेन्द्र शर्मा, तबला वादक कौशिक कोंवर को पं. मनमोहन भट्ट स्मृति अवॉर्ड प्रदान किया गया। गुरुवार को पं. अरविंद आजाद का तबला वादन और विश्वमोहन भट्ट की मोहन वीणा पर खास प्रस्तुति होगी।