
निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण योजना- यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण शुरू करने के लिए सीएम का इंतजार
Rakhi Hajela
जयपुर।
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स को निशुल्क यूनिफॉर्म के लिए अभी और इंतजार करना होगा। स्कूलों का आधा सत्र गुजरने के बाद भी उन्हें यूनिफॉर्म नहीं मिल सकी है और अब जब तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यूनिफॉर्म के लिए दिए जाने वाले फैब्रिक की वितरण प्रक्रिया का उद्घाटन नहीं करते तब तक स्टूडेंट्स को यूनिफॉर्म का कपड़ा नहीं मिल सकेगा। उद्घाटन कार्यक्रम कब होगा इसे लेकर शिक्षा निदेशालय की ओर से कोई निर्देश या जानकारी विभागीय अधिकारियों, शिक्षकों या स्टूडेंट्स को नहीं दी गई है। जिस दिन सीएम इसका उद्घाटन करेंगे उसके बाद तीन दिन में फै ब्रिक का वितरण कर दिया जाएगा।
फिलहाल गाइडलाइन में सिमटा फैब्रिक वितरण
फिलहाल यूनिफॉर्म के फै ब्रिक वितरण का काम निदेशालय की ओर से जारी गाइडलाइन में सिमटा हुआ है। जिसके मुताबिक फैब्रिक का वितरण ब्लॉक स्तर पर पीईईओ/ यूसीईईओ के जरिए किया जाएगा। उन्हें फैब्रिक प्राप्त होने के दो दिन के अंदर अपने परिक्षेत्र के सभी स्कूलों को फैब्रिक के वितरण का काम पूरा करना होगा।
मां बाड़ी केंद्रों में नामांकित विद्यार्थियों को भी मिलेगा फैब्रिक
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं तक के स्टूडेंट्स के साथ ही संस्कृत शिक्षा के स्कूलों और सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग व जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से संचालित मां बाड़ी केंद्रों में नामांकित विद्यार्थियों को भी यूनिफॉर्म का फै ब्रिक दिया जाएगा।
बनाया जाएगा कंट्रोल रूम
निशुल्क यूनिफॉर्म के फैब्रिक वितरण के काम की मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए पीईईओ/ यूसीईईओ यहां सम्पर्क कर सकेंगे।
कमेटी करेगी सैम्पल लेने का काम
मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में निशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक से सैम्पल लिए जाने का काम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी करेगी। इस कमेटी में अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, संदर्भ व्यक्ति,लेखा कार्मिक शामिल होंगे। सैम्पल लेकर कपड़े की गुणवत्ता की जांच राजकीय महाविद्यालय प्रयोगशाला/ राजकीय अनुमोदित प्रयोगशालाओं में परिषद कार्यालय की ओर से आरटीई प्रकोष्ठ के जरिए होगी।
पीईईओ/ यूसीईईओ शाला दर्पण पर जिलेवाल, ब्लॉकवार और स्कूलवार नामांकन के मुताबिक अपने क्षेत्र के सभी स्कूलों के लिए निशुल्क यूनिफॉर्म ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त करेंगेे। ब्लॉक से निशुल्क यूनिफॉर्म लाने का खर्च भी पीईईओ/ यूसीईईओ स्तर पर ही वहन किया जाएगा। यूनिफॉर्म फैब्रिक का वितरण प्राप्ति के दो दिन में अपने परिक्षेत्र के सभी स्कूलों में करना होगा। वहीं जिला स्तर से ब्ल्ॉाक स्तर पर वितरण का काम तीन दिन में किया जाएगा।
इनका कहना है,
नामांकित विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक का वितरण मुख्यमंत्री से शुभारंभ के बाद तीन दिन में कर दिया जाएगा। विभाग की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
मोहनलाल यादव, राज्य परियोजना निदेशक,
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद
Published on:
23 Oct 2022 02:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
