
रणथंभौर से उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में शिफ्ट किए गए टाइगर टी-24 यानी 'उस्तादÓ की तबीयत में अब काफी सुधार है। उसे लेकर केवल वन अधिकारी व उसके देखरेख करने वाले ही नहीं बल्कि वन्यजीव प्रेमी भी परेशान हैं। इसकी बानगी शनिवार को उस समय दिखी जब उसकी आजादी के लिए वन्यजीव प्रेमी ने अपना मुंडन करा लिया। उस्ताद की आजादी और फिर से उसे रणथंभौर भेजने की मांग वाइल्ड लाइफ एनिमल रेस्क्यू सेंटर के चमनसिंह ने की। शनिवार को चमनसिंह व कई अन्य वन्यजीव प्रेमियों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वे सभी टाइगर टी-24 को उसके पुराने घर लौटाने, उसे कैद से मुक्ति दिलाने संबंधी तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान चमनङ्क्षसह ने टाइगर टी-24 को आजाद करने की मांग को लेकर मुंडन कराया। चमनसिंह ने कहा कि बेजुबान वन्यजीवों के साथ जो व्यवहार किया जा रहा है, वह उचित नहीं है। उसे पहले अपने घर से दूर कर दिया गया और अब उसे ऐसी जगह लाया गया है जहां वह अकेला है और बीमारियों ने उसे आ घेरा है। वन विभाग को उसे आजाद कर देना चाहिए। उसे अपने पुराने घर वापस भेज देना चाहिए ताकि वह वहीं खुश व स्वस्थ रह सके।
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
