
ड्राइवर को आई झपकी ने पुण्य स्नान से पहले छह महिलाओं की ले ली जान, अनियंत्रित होकर कार गड्ढे से टकराई,
जयपुर
जवाहर सर्किल थाना इलाके से ठगी की एक बड़ी घटना सामने आई है। ठग ने एक प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र को इस तरह से काबू किया कि वह करीब ढाई लाख रुपए का धोखा खा बैठा। बाद में जब उसे माजरा समझ आया तो वह थाने दौड़ा और मुकदमा दर्ज कराया। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि मालवीय नगर में रहने वाला दिवाशुं ठग का शिकार बन गया।
दिवाशुं ने पुलिस को बताया कि वह परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। उसे कुछ दिन पहले अंकुर कक्कड नाम का एक व्यक्ति मिला उसने खुद को एक बड़ी कंपनी में काम करने वाला बताया और बताया कि वह अब जयपुर सैटल हो रहा है उसे किराये का कमरा चाहिए। दिवाशुं ने असमर्थता जता दी लेकिन उसके बाद भी अंकुर उसके पीछे पडा रहा और उससे दोस्ती कर ली और बातचीत करने लगा।
अंकुर ने दिवांशु को भी नौकरी लगाने की बात कही और कहा कि मोटी पगार दिला देगाए लेकिन कुछ दस्तावेज बनाने होंगे। बाद में दस्तावेज बनाने और अन्य कारण बताते हुए कभी नेट बैंकिंग के जरिए तो कभी कैशए करीब ढाई लाख रुपए दिवाशुं से ले लिए। उसके बाद अंकुर रातों रात पार हो गया।
अंकुर ने कुछ चैक सिक्योरिटी पेटे दिवाशुं को दिए जो दिवाशुं ने बैंक में लगाए तो एक एक कर सारे चैक पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के कारण वापस लौट आए। बाद में दिवाशुं ने अपने परिजनों को इस ठगी के बारे में बताया और केस दर्ज कराया। केस दर्ज कराया।
Published on:
26 Feb 2022 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
