6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

दिल्ली में दोस्ती फिर सगाई, SMS Hospital के रेजिडेंट डॉक्टर ने जयपुर में किया बलात्कार…अब शादी से इनकार

सवाई मानसिंह अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर ने खुद ही अपना कॅरियर चौपट कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Supriya Rani

Jun 29, 2024

SMS Hospital : सवाई मानसिंह अस्पताल के एक रेजिडेंट डॉक्टर ने खुद ही अपना कॅरियर चौपट कर लिया। एसएमएस अस्पताल थाना पुलिस ने महिला डॉक्टर से बलात्कार के मामले में रेजिडेंट को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर उपाध्याय ने बताया कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉ. दर्शन सिंह राठौड़ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने महिला डॉक्टर का मेडिकल मुआयना व कोर्ट में 164 के बयान और अनुसंधान के बाद यह कार्रवाई की है।

रेजिडेंट डॉ. दर्शन के खिलाफ भोपाल की एक महिला डॉक्टर ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था। पीड़िता ने मई में भोपाल पुलिस को रिपोर्ट दी थी। भोपाल पुलिस ने घटना जयपुर की होने पर जीरो नंबर की एफआइआर दर्ज कर एसएमएस थाना पुलिस को अग्रिम कार्रवाई के लिए भेजी थी। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया था कि रेजिडेंट डॉ. दर्शन से जनवरी 2023 में दिल्ली के एक हॉस्पिटल में आयोजित कॉन्फ्रेंस में मुलाकात हुई थी। उसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। फिर 22 अक्टूबर 2023 को उनकी सगाई हो गई। इसके बाद आरोपी ने दिसम्बर 23 में पीड़िता को जयपुर बुलाया और उसे एसएमएस अस्पताल के नजदीक अपने घर ले गया। यहां उससे बलात्कार किया और अप्रेल 2024 में शादी करने से मना कर दिया।

यह भी पढ़ें : Jaipur News : टेक्नोलॉजी के दौर में न खुद स्मार्ट न ही मीटर, डूबत खाते में पानी के बिलों के 200 करोड़