
विद्याधर नगर थाना इलाके में एक युवती से सोशल मीडिया पर बात करके दोस्ती करने और उसे शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने अब उसे ब्लॉक कर दिया और शादी से मना कर रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में बीस साल की युवती ने थाने में मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया कि छह महीने पहले ऑनलाइन राशीद नामक व्यक्ति से बातचीत शुरू हुई थी। धीरे धीरे राशीद ने उससे दोस्ती गांठ ली और उससे शादी करने की बात कही। पीड़िता का कहना है कि राशीद के मोहब्बत के इजहार करने के बाद उसने राशीद से शादी के लिए हां कर दी। इस पर राशीद ने उसे शादी करने का झांसा देकर विद्याधर नगर स्थित हेण्डलूम के पीछे एक कैफे में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का कहना है कि शादी करने की कहकर आरोपी ने उससे कई बार जबरन संबंध बनाए।
शादी के लिए दबाव बनाया तो आई हकीकत सामने
दस दिन पहले जब पीड़िता ने उससे शादी करने के लिए दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। पीड़िता का कहना है कि अब राशिद ने उसके मोबाइल नम्बर को भी ब्लॉक कर दिया और उससे शादी करने के लिए मना कर दिया। पीड़िता ने बताया कि राशिद ने उससे शादी करने की कहकर धोखा दिया और उसके साथ संबंध बनाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर राशिद की तलाश शुरू कर दी है।
Published on:
22 Jan 2023 11:40 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
