16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोको पायलट झगड़े, सिग्नल भूले, फिर जो हुआ…अजमेर ट्रेन हादसे की पूरी कहानी

Ajmer Train Accident : राजस्थान के अजमेर में उपनगरीय मदार रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात्रि करीब एक बजे साबरमती-आगरा गैंट गाड़ी संख्या 12548 के इंजन व चार कोच मालगाड़ी से टकरा गए।

2 min read
Google source verification
ajmer_train_accident.jpg

Ajmer Train Accident : राजस्थान के अजमेर में उपनगरीय मदार रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात्रि करीब एक बजे साबरमती-आगरा गैंट गाड़ी संख्या 12548 के इंजन व चार कोच मालगाड़ी से टकरा गए। हादसे का कारण इंजन में लोको पायलट नानक और असिस्टेंट लोको पायलट सुआ लाल में विवाद रहा। झगड़े में दोनों होम सिग्नल पर ब्रेक लगाना ही भूल गए और 90 किमी की स्पीड पर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। जिसके बाद पास से गुजर रही मालगाड़ी से कुछ हिस्सा टकराते हुए इंजन सहित 4 कोच बेपटरी हो गए।

हादसे के बाद रेलगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। अचानक हुए इस हादसे से रेल में बैठे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्री ट्रेन से कूदकर बाहर भागने लगे। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में यात्रियों को गंतव्य पर जाने के लिए अन्य स्टेशनों तक सड़क मार्ग से पहुंचाया गया।

इस हादसे के समय साबरमती-आगरा गैंट ट्रेन को लोको पायलट नानक राम और सुआलाल चा रहे थे। लोको पायलट नानक ने बताया कि अजमेर से ट्रेन लेकर 12:59 बजे निकले थे। सभी सिग्नल मिल रहे थे। यहां पीएसआर लगे हैं। फाटक के बाद 50 की स्पीड लिमिट है, इसके बाद स्पीड 90 कर दी। असिस्टेंट लोको पायलट सुआलाल ने मुझे रोका। मैं 2021 से यहां चल रहा हूं। गुड्स ट्रेन होम सिग्नल से आगे जा रही थी। मैंने इमरजेंसी ब्रेक लगाए। मगर टक्कर होकर गाड़ी बेपटरी हो गई। सुआलाल मुझसे जिद बहस कर रहे थे।

वहीं असिस्टेंट लोको पायलट सुआलाल का कहना है कि इतने दिन 50 स्पीड से गाड़ी चला रहे थे। यह 90 कब हो गया मेरे संज्ञान में नहीं है। मैं इन्हें बता रहा था, इन्होंने मेरी नहीं सुनी।

यह भी पढ़ें : गिरफ्तार 13 ट्रेनी थानेदारों के ठिकानों से हिसाब की डायरी से लेकर मिले ये दस्तावेज, SOG भी रह गई दंग




रविवार देर रात मदार स्टेशन पर हुई रेल दुर्घटना के बाद यात्रियों को कई घंटे स्टेशन पर गुजारने पड़े। रेलवे प्रशासन ने अजमेर रेलवे स्टेशन से निजी बसों के माध्यम से दौराई, आदर्श नगर व सराधना स्टेशनों तक यात्रियों को पहुंचाया। अहमदाबाद से आने वाली गाडि़यों को दौराई व रतलाम से आने वाली गाडि़यों को सराधना आदर्शनगर पर रोककर यात्रियों को गंतव्य पर जाने के लिए रेलगाडि़यों में बैठाया। आदर्श नगर स्टेशन पर अनन्या एक्सप्रेस कोलकाता से अमृतसर जाने वाली गाड़ी नौ घंटे देरी से पहुंची। इससे यात्रियों को कई घंटे परेशान होना पड़ा।

मुख्य प्रमुख संरक्षा अधिकारी आर. एस. रानोत की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित की है जो मामले की जांच करेगी। खबर लिखे जाने तक रनिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें : राजस्थान की 10 सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार फाइनल, इन सीटों पर डेमेज कट्रोल में जुटी BJP-कांग्रेस

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ का कहना है कि सवारी गाड़ी मालगाड़ी से टकराई है, जिससे यह हादसा हुआ। दुर्घटना में दो जनों को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया। अपलाइन व बाईपास पर ट्रेक चालू हो गया है। विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से मदार स्टेशन की बिजली सप्लाई रोक दी है। डीजल इंजन के जरिए रेलगाडि़यां पास कराई जा रही हैं। सोमवार देर शाम तक रेल यातायात सुचारू कर दिया जाएगा। राहत गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई है। जांच के बाद कारण का पता लगाया जा सकेगा।

यह भी पढ़ें : रविंद्र सिंह भाटी के साथ CM भजनलाल की बैठक, दिल्ली में उम्मेदराम की चर्चा; दोनों को क्या कुछ मिलने वाला है?