
पूर्णिमा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कैंपस में गुरुवार को 'इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप' थीम पर जी20 सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। इसमें 200 से अधिक इनोवेटर्स और एंटरप्रेन्योर्स शामिल हुए। कार्यक्रम में पैनल डिस्कशन, प्रोजेक्ट एग्जीबिशन, पोस्टर व स्पीच कॉम्पीटिशन का संयोजन देखने को मिला। डॉ. दिनेश गोयल ने बताया कि 'हॉलिस्टिक एजुकेशन, इनोवेशन एंड इंक्यूबेशन इन टेक्निकल एजुकेशन' विषय पर हुए पैनल डिस्कशन में इंडस्ट्री एक्सपर्ट व एजुकेशनिस्ट्स द्वारा तकनीकी शिक्षा में नवाचार पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने स्टूडेंट्स को इनोवेटिव बनने व समय के साथ स्वयं को अपडेट रखने की सलाह दी और एंटरप्रेन्योरशिप के आयामों पर चर्चा हुई। पैनलिस्ट्स में परेश गुप्ता, प्रो. अभयजीत सिंह, अरुण कुमार और डॉ. त्रिलोक कुमार जैन शामिल थे।
'इनोवेशन एंड सोसायटी' थीम पर प्रोजेक्ट एग्जीबिशन में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के बनाए इनोवेटिव प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए गए। इनमें गैस लीकेज डिटेक्शन सिस्टम, पोर्टेबल वॉशिंग मशीन, इंटेलीजेंट वॉकिंग शूज, स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड पर्सन, स्मार्ट ट्रैफिक लाइट सिस्टम, वॉइस कंट्रोल व्हीलचेयर, ऑब्सटेकल अवॉइडिंग कार और स्मार्ट वैक्यूम क्लीनर कुछ खास प्रोजेक्ट रहे।
Published on:
19 May 2023 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
