24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान: कांग्रेस अंतर्कलह पर भाजपा नेता ले रहे चुटकियां, अब Gajendra Singh Shekhawat ने लिखा- ‘ऑटो पायलट बनाम फाइटर पायलट’

Ashok Gehlot V/S Sachin Pilot : राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान का मज़ा भाजपा कुनबा जमकर उठा रहा है। खासतौर से भाजपा नेताओं के चुटकियों भरे ट्वीट्स इन दिनों खासा चर्चा में बने हुए हैं।

2 min read
Google source verification
Gajendra Singh Shekhawat on Ashok Gehlot Sachin Pilot Politics

जयपुर ।

प्रदेश में राजनीतिक उफान के बीच भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में सोशल मीडिया पर भी वॉर छिड़ी नजर आ रही है। राजस्थान कांग्रेस में मचे घमासान का मज़ा भाजपा कुनबा जमकर उठा रहा है। खासतौर से भाजपा नेताओं के चुटकियों भरे ट्वीट्स इन दिनों खासा चर्चा में बने हुए हैं।

अब केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ( Gajendra Singh Shekhawat ) ने आज सुबह एक ऐसा ही चुटकी भरा ट्वीट शेयर किया। शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बर्खास्त उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की खुलकर सामने आई अदावत पर किसी का नाम लिए बगैर लिखा, ‘ऑटो पायलट बनाम फाइटर पायलट’।

गौरतलब है कि प्रदेश में सामने आये सियासी बवाल के बाद शेखावत ट्वीट के ज़रिये अपनी प्रतिक्रिया देने में कुछ ज़्यादा ही सक्रीय दिख रहे हैं। इससे पहले कल शेखावत के गोविन्द सिंह डोटासरा को कांग्रेस पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर किया गया ट्वीट बवाल कर गया। शेखावत के ट्वीट का जवाब खुद डोटासरा ने देकर पलटवार किया।

ट्वीट वार: शेखावत बनाम डोटासरा

नवनियुक्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सोशल मीडिया पर आमने सामने होते नजर आए। गजेन्द्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के इतिहास को अपमानित करने वाले गोविंद सिंह डोटासरा को कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष बनाकर हर स्वाभिमानी राजस्थानी का तिरस्कार किया है।

इस पर डोटासरा ने पलटवार करते हुए जवाब लिखा, ‘महाराणा प्रताप की वीरता और शौर्य हम सब जानते और मानते हैं, आपसे प्रमाण पत्र नहीं चाहिए। राजस्थान में आपकी पार्टी के मंसूबे कामयाब नहीं हुए तो ओछी राजनीति पर उतर आए हैं’। उन्होंने लिखा कि खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो गई है।

डोटासरा के पलटवार के बाद भी ट्वीट वार नहीं थमा। शेखावत ने डोटासरा के जवाब पर जवाब देते हुए लिखा, ‘आप कितना मानते हैं यह तो अब सब जानते हैं। हमारे मनसूबों में देश महान है जबकि आपके लिए सिर्फ परिवार ही भगवान है!!’