
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किसको देखा आदतन अपराधी की तरह काम करते हुए !
जयपुर। राहुल की सदस्यता रद्द किए जाने के मामले पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, कानून के तहत लोकसभा से उनकी सदस्यता समाप्त हुई। वो बार-बार बड़ी गलती करते हैं। बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर किए हैं। जिस पर ट्विटर यूजर्स कमेंट भी दे रहे हैं और लगातार रीट्वीट भी किया जा रहा है। लोगों ने लिखा, अहंकार सदैव मनुष्य को ले डूबता है।
शेखावत ने यह भी कहा, हर बार की गई गलती से बड़ी गलती करना और न्यायालय के द्वारा मौका दिए जाने के बाद भी उसका अनादार करना यह स्पष्ट करता है कि कांग्रेस पार्टी और इसके नेताओं का ना संविधान और ना ही संवैधानिक संस्थाओं में कोई विश्वास बचा है।
देश को बदनाम करने का कोई अवसर राहुल गांधी छोड़ना नहीं चाहते और लोकतंत्र के सभी स्तंभों को चुनौती देकर खुद को उन से ऊपर दिखाने का प्रयास करते हैं। अपने आप को व्यवस्था से ऊपर समझने वाले ऐसे लोग निश्चित रूप से लोकतंत्र के लिए खतरे के समान हैं।
उन्होंने कहा कानून के तहत लोकसभा के अध्यक्ष के पास विवेकाधिकार नहीं है कि वो कोई फैसला करे। कानून के तहत ही फैसला हुआ है लेकिन फिर जिस तरीके की टिप्पणियां की गई ये दिखाता है कि गांधी परिवार अपने आप को क्लास अपार्ट समझता है।
Published on:
27 Mar 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
