26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

10 साल बाद आज विशेष संयोग, तड़के से गणेश पूजन… देखिए VIDEO

Ganesh Chaturthi 2022 जयपुर। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर बुधवार के विशेष संयोग में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। घर-घर, द्वार-द्वार के साथ मंदिर-मंदिर गणेशजी महाराज का विशेष पूजन हो रहा है।

Google source verification

Ganesh Chaturthi 2022 जयपुर। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी पर बुधवार के विशेष संयोग में आज गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है। घर-घर, द्वार-द्वार के साथ मंदिर-मंदिर गणेशजी महाराज का विशेष पूजन हो रहा है। गजानन महाराज को सिंदूर का चौला चढ़ाकर लड्डुओं और गुडधानी का भोग लगाया जा रहा है। गजानन महाराज को डंडे-दूब आदि भी अर्पित किए गए। आज दिनभर गणेश पूजन का दौर चलेगा। घर-घर पकवान बनेंगे। आज गणेश पूजन का सर्वश्रेष्ठ समय मध्यान्ह काल में सुबह 11 बजकर 11 मिनट से शुरू होगा, जो दोपहर 1 बजकर 43 मिनट तक रहेगा।

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022 : गजानन के दर्शनों के लिए रात से ही लगी कतार, भक्तों की उमड़ी भीड़

ज्योतिषाचार्य पं. दामोदर प्रसाद शर्मा ने बताया कि इस बार गणेश चतुर्थी पर बुधवार का विशेष संयोग है। आज बुधवार के साथ रवि योग में गणेश चतुर्थी शुरू हुई है। जबकि दिनभर चित्रा नक्षत्र और शुक्ल योग का संयोग रहेगा। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी पर इससे पहले बुधवार का संयोग साल 2012 में आया था।गणेश चतुर्थी पर बुधवार का संयोग समृध्दिदायक होगा।

गणेश पूजन का समय
सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त – सुबह 11.11 बजे से दोपहर 1.43 बजे तक

इस समय भी होगा गणेश पूजन
चौघडिए – समय
लाभ व अमृत का चौघडिया – सुबह 6.09 बजे से 9.18 बजे तक
शुभ का चौघडिया – सुबह 10.53 बजे से दोपहर 12.27 बजे तक
चर और लाभ का चौघडिया – दोपहर 3.36 बजे से शाम 6.45 बजे तक