
गंगादशहरा, वेदमाता गायत्री जयंती आज, नौतपा का आखिरी दिन मंगलवार को
जयपुर.आंशिक लॉकडाउन के बीच सोमवार और मंगलवार को को कई पर्व त्यौहार मनाए जाएंगे। राज्य सरकार के निर्देश के बाद कार्यक्रमों में भक्तों की आवाजाही पर पूर्णतया रोक रहेगी। मंदिर महंत, पुजारी अनुष्ठानों में शामिल करेंगे। वेदमाता गायत्री जयंती सोमवार को मनाई जाएगी। ब्रह्मपुरी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में सुबह सात बजे मेंं पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ होगा। गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर में गायत्री जयंती महोत्सव होगा। खोले के हनुमान मंदिर परिसर स्थित गायत्री मंदिर में भी गायत्री जयंती मनाई जाएगी।
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष दशमी एक जून को छोटीकाशी में गंगादशहरा मनाया जाएगा। खरीददारी का शुभ दिन होने के साथ रवियोग और सिद्धियोग में श्रद्धालु भागीरथी का ध्यान करते हुए पूजा अर्चना करेंगे। ज्योतिषाचार्य पं.पुरुषोत्तम गौड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं को तीर्थ स्नान के साथ धर्म-अनुष्ठान और पितरों के लिए तर्पण करना चाहिए। इस तिथि को ही गंगा का अवतरण हुआ था। गंगा नदी में स्नान करना फलदायी होता है, किंतु कोरोना के चलते इस साल श्रद्धालु गंगा नदी में आस्था की डुबकी नहीं लगा पाएंगे। गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें। गंगा गोपालजी, स्टेशन रोड और चौड़ा रास्ता स्थित गंगा माता मंदिर मंदिर में कार्यक्रम होंगे।
.....................
कल नौतपा का आखिरी दिन
ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी मंगलवार को निर्जला एकादशी के रूप में मनाई जाएगी। श्रद्धालु निर्जल उपवास करेंगे। मंदिरों में ठाकुरजी की विशेष झांकी के दर्शन होंगे। पं.दामोदार प्रसाद शर्मा ने बताया कि निर्जला एकादशी को श्रद्धालु भगवान श्रीहरि विष्णु के लिए व्रत रखते हुए पूजा करेंगे। मान्यता है इस व्रत के पुण्य प्रताप से व्रती की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। नौतपा के बीच एक जून को शुक्र का तारा स्वराशि वृषभ में पश्चिम दिशा में अस्त होने से उमस के साथ ही हवा, आंधी चलने व बारिश के योग हैं। जिससे रोहिणी के गलने के आसार रहेंगे। दो जून को नौतपा का आखिरी दिन होगा।
Published on:
31 May 2020 09:03 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
