20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

अनियमितताओं से खफा बच्चों ने स्कूल के जड़ा ताला

चित्तोला स्कूल में विद्यार्थियों ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

Google source verification

जयपुर

image

Murari

Jan 22, 2019

जयपुर। गंगापुर सिटी की बालेर क्यारदा कलां पंचायत के राउमावि चितोला स्कूल में अनियमितताओं के चलते विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में कक्षाओं का बहिष्कार कर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। अभिभावकों द्वारा समझाइश कर बच्चों को विद्यालय में बैठाया गया और प्रधानाचार्य के खिलाफ रोष जताया। अभिभावकों द्वारा प्रशासन से सात दिवस में प्रधानाचार्य की कार्यप्रणाली की जांच नहीं होने पर आंदोलन व तालाबंदी की चेतावनी दी गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि प्रधानाचार्य बाबूलाल कटारिया द्वारा अपने पद का दुरुपयोग कर नियमित विद्यालय नहीं आने, विकास कोष की राशि का दुरुपयोग करने, मुख्यमंत्री निशुल्क साइकिल वितरण योजना में छात्राओं से 50-50 रुपए वसूलने, छात्र-छात्राओं को खुले में जाकर पेशाब के लिए मजबूर करने सहित कई अनियमितताएं की जा रही है। विद्यार्थियों ने 7 दिवस में पूरे प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच नहीं होने पर विद्यालय पर तालाबंदी कर आंदोलन की चेतावनी दी। सीबीइओ प्रभाती लाल बैरवा ने बताया कि बच्चों व गांव के लोगों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। स्कूल की सभी व्यवस्थाएं सही हैं। बजट की वजह से फर्श दरीपट्टी कम है। फोन पर सूचना मिली है। पूरे मामले की जांच करवाएंगे।