16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस थाने में गैंगस्टर रितिक बॉक्सर, पुलिसकर्मी ने चलाई गोली, मचा हड़कंप

गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के पुलिस थाने में नहाते समय गोली चलने का मामला सामने आया है।

2 min read
Google source verification
पुलिस थाने में गैंगस्टर रितिक बॉक्सर, पुलिसकर्मी ने चलाई गोली, मचा हड़कंप

पुलिस थाने में गैंगस्टर रितिक बॉक्सर, पुलिसकर्मी ने चलाई गोली, मचा हड़कंप

जयपुर। गैंगस्टर रितिक बॉक्सर के पुलिस थाने में नहाते समय गोली चलने का मामला सामने आया है। पूरे मामले में पुलिस की ओर से बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। पुलिस थाने में गोली चलने का मामला गुरुवार का है। लेकिन पुलिस ने पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया। जिसकी वजह से दो दिन बाद यह मामला उजागर हुआ। पुलिस ने कार्रवाई के तौर पर कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है। लेकिन रितिक बॉक्सर पर गोली कैसे चली। गोली क्यों चलाई गई या गोली चलने के क्या कारण रहे। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस गोली चलने के मामले में विवादों में भी घिर गई है। एसपी सुधीर चौधरी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए है।

बता दें कि जिस समय गोली चली उस दौरान गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को थाने में नहलाया जा रहा था। वह काफी दिनों से नहाया नहीं था। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं, जिससे बड़ी घटना होने से बच गई। पुलिस सूत्रों के मुताबिक पिछले कई दिनों से रिमांड पर चल रहे गैंगस्टर रितिक बॉक्सर को गुरुवार दोपहर को नहलाने के लिए बाहर निकाला गया था। तभी संतरी पहरा दे रहे कांस्टेबल राकेश ढाका की एसएलआर से गोली चल गई। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। लेकिन गोली की आवाज से थाने में हड़कंप मच गया।

बता दें कि रितिक बॉक्सर ने टाउन इलाके के डॉ पारस जैन को एक करोड़ रुपए की फिरौती की धमकी दी थी। जिसके बाद टाउन पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर बॉक्सर पर जेल से लेकर आई। इससे पहले जंक्शन और सदर पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। 26 जनवरी को डॉ पारस जैन को व्हाट्स एप कॉल कर लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल के नाम से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी। डॉ जैन की रैकी उसके सहयोगी मणिशंकर उर्फ मणिया निवासी सतीपुरा ने की थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।

थाने में बढ़ाई गई सुरक्षा

गैंगस्टर रितिक बॉक्सर से टाउन पुलिस थाने में पूछताछ हो रही है। वहीं थाने में बॉक्सर पर गोली चलने का मामला भी सामने आया है। टाउन पुलिस थाने की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। थाने का भीतरी गेट बंद है। ऐसे में गेट की खिड़की से ही परिवादियों से परिवाद लिया जा रहा है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग