23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगस्टर रोहित गोदारा करा रहा समझौता, 5600 गैंग से कहा-लौटा दो लूटा हुआ सोना

- करणी विहार इलाके में लूट की साजिश रचते पकड़े गए आरोपियों से खुलासा - आरोपियों ने लखनऊ में लूटा था स्मगलिंग का सोना

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Aug 27, 2023

गैंगस्टर रोहित गोदारा करा रहा समझौता, 5600 गैंग से कहा-लौटा दो लूटा हुआ सोना

गैंगस्टर रोहित गोदारा करा रहा समझौता, 5600 गैंग से कहा-लौटा दो लूटा हुआ सोना

जयपुर. गैंगस्टर रोहित गोदारा न सिर्फ लोगों से रंगदारी मांग रहा है, बल्कि आपराधिक वारदात में संलिप्त गिराहों के बीच समझौता भी करा रहा है। हाल ही करणी विहार इलाके में एटीएम लूट की साजिश रचते पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ के दौरान इस बात का खुलासा हुआ है। दरअसल, 24 अगस्त को जयपुर पुलिस आयुक्तालय की क्राइम ब्रांच (सीएसटी) ने 5600 गैंग के पांच गुर्गों को पकड़ा था। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि वे दुबई से स्मगलिंग होकर आने वाला सोना लूट लेते थे। सोना स्मगलिंग का होने के कारण कोई एफआईआर भी दर्ज नहीं कराता है।

सूत्रों के मुताबिक करीब दो माह पहले आरोपियों ने लखनऊ में स्मगलिंग का सोना लूटा था। आरोपियों का कहना है कि वारदात के कुछ दिनों बाद रोहित गोदारा के नाम से उनके पास कॉल आया और कहा कि सोना लूटी गई पार्टी को लौटा दें। आरोपियों ने इस पर ध्यान नहीं दिया और करणी विहार इलाके में एटीएम लूट की वारदात करने आ गए।


स्मगलिंग का सोना डिलीवर करने वाले से मिलीभगत

लूट की साजिश के आरोप में पकड़े गए अक्षय चौधरी, अशोक ढिलाण, इरफान अली, नदीम खान और रिजवान खान से पुलिस पूछताछ कर रही है। करणी विहार थानाधिकारी लिखमाराम ने बताया कि आरोपी स्मगलिंग का सोना डिलीवर करने वाले से मिलीभगत रखते थे। उन्हें पहले ही डिलीवरी के रूट की जानकारी व लोकेशन मिल जाती थी। जिसके जरिए वह लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

एक समान गाड़ी नंबर से बना गिरोह का नाम

पुलिस के मुताबिक गिरोह ने फतेहपुर-सीकर में दबदबा बना रखा है। शुरुआत में गिरोह के गुर्गे अवैध शराब लूटकर स्थानीय ठेकों पर खपा देते थे। आरोपियों ने स्मगलिंग का सोना लूटने की चार-पांच वारदात अंजाम दी, जिसके बाद लूट व डकैती करने लगे। गिरोह से जुड़े गुर्गे महंगी और काले रंग की गाडि़यां रखते हैं और उनके रजिस्ट्रेशन नंबर भी 5600 रखते हैं। जिससे इनके गिरोह का नाम 5600 पड़ा है।