हैरिटेज नगर निगम की ओर से आदर्श गैराज बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसकी डिजाइन तैयार की जा रही है और सिटी 2.0 के तहत इसके निर्माण के लिए करीब सात करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यह कार्य जल्द ही शुरू होगा। दावा किया जा रहा है कि यह शहर का पहला […]
हैरिटेज नगर निगम की ओर से आदर्श गैराज बनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसकी डिजाइन तैयार की जा रही है और सिटी 2.0 के तहत इसके निर्माण के लिए करीब सात करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यह कार्य जल्द ही शुरू होगा। दावा किया जा रहा है कि यह शहर का पहला आदर्श गैराज होगा, जिसमें न सिर्फ ई-चार्जिंग स्टेशन विकसित किया जाएगा, बल्कि बिजली की खपत को कम करने के लिए छत पर सोलर पैनल भी लगाए जाएंगे। बेसमेंट में बड़ी गाड़ियों के लिए पार्किंग, ग्राउंड फ्लोर पर हूपर और अन्य छोटे वाहनों के लिए स्थान तथा पहले मंजिल पर वाहन चालकों के लिए रेस्ट रूम और ऑफिस कार्यालय विकसित किया जाएगा।ई-यूनिट होगी इसमेंचेयरमैन ने बताया कि इस गैराज में एक ई-यूनिट भी होगी, यानी यहां केवल इलेक्ट्रिक वाहन ही खड़े किए जाएंगे ताकि कार्य के दौरान वायु प्रदूषण न हो। इसके लिए कुछ कंपनियों से बातचीत चल रही है, और स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
ब्रह्मपुरी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के पास जगह चिन्हित की है। सिटी 2.0 के तहत बजट दिया जा रहा है। ईवी चार्जिंग स्टेशन से लेकर वाहन चालकों के लिए रेस्ट रूम भी बनाए जाएंगे। एक हजार जग में इसे विकसित किया जाएगा।-रजत विश्नोई, चेयरमैन, लोक वाहन समिति