उदयपुर

जोधपुर पहुंचे गौतमी व राम कपूर

सनसिटी में बॉलीवुड सितारे अपने जलवे बिखरते रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर को जोधपुर एयरपोर्ट पर प्रसिद्ध टीवी कलाकार व अभिनेता राम कपूर अपनी पत्नी व अभिनेत्री गौतमी कपूर के साथ पहुंचे।

less than 1 minute read
फोटो - जितेन्द्र परिहार

सनसिटी में बॉलीवुड सितारे अपने जलवे बिखरते रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार दोपहर को जोधपुर एयरपोर्ट पर प्रसिद्ध टीवी कलाकार व अभिनेता राम कपूर अपनी पत्नी व अभिनेत्री गौतमी कपूर के साथ पहुंचे।

जानकारी के अनुसार यहां से वे दोनों सड़क मार्ग से नागौर फोर्ट के लिए रवाना हुए। वहां वे किसी निजी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

gautmi kapoor in suncity



गौरतलब है कि राम कपूर ने टीवी धारावाहिक कसम से, बड़े अच्छे लगते हैं आदि में अभिनय की छाप छोड़ी है। उन्होंने कार्तिक कॉलिंग कॉलिंग, उड़ान, एजेंट विनोद, स्टूडेंट ऑफ द ईयर व हमशकल्स आदि फिल्मों में भी अभिनय किया है।

उनकी पत्नी व अभिनेत्री गौतमी कपूर भी घर एक मंदिर, कहता है दिल, क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, तेरे शहर में व परवरिश आदि टीवी सीरियल्स में अभिनय से दर्शकों का दिल जीत चुकी हैं। उन्होंने फना, स्टूडेंट ऑफ द ईयर व शादी के साइड इफेक्ट्स आदि फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

Published on:
18 Feb 2016 05:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर