
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 29 अगस्त मंगलवार को अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। हालांकि पहले यह बैठक कोटा में प्रस्तावित थी लेकिन बाद में इसे जयपुर में ही करने का निर्णय लिया गया। सीएम गहलोत की अध्यक्षता में शाम 6 बजे कैबिनेट और शाम 7 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होगी।
इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय की ओर से सभी मंत्रियों को जयपुर में ही मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि बैठक का एजेंडा जारी नहीं हुआ है लेकिन बताया जा रहा है कि करीब 6 विभागों के 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगेगी।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कैबिनेट की अंतिम बैठक बताई जा रही है। ऐसे में इस बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर भी चर्चा होगी। प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य नेता भी अनौपचारिक रूप से बैठक में शामिल होंगे।
न्यूनतम मजदूरी में 26 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी
राज्य सरकार श्रमिकों को आर्थिक एवं सामाजिक सम्बल देने के लिए निरन्तर अहम निर्णय ले रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसी क्रम में प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी की दरों में 26 रुपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अब अकुशल श्रमिक को 259 रुपए के स्थान पर 285 रुपए प्रतिदिन या 7410 रुपए प्रतिमाह, अर्द्धकुशल श्रमिक को 271 रुपए के स्थान पर 297 रुपए प्रतिदिन या 7722 रुपए प्रतिमाह, कुशल श्रमिक को 283 रुपए के स्थान पर 309 रुपए प्रतिदिन या 8034 रुपए प्रतिमाह तथा उच्च कुशल श्रमिक को 333 रुपए के स्थान पर 359 रुपए प्रतिदिन या 9334 रुपए प्रतिमाह मजदूरी प्राप्त होगी। मजदूरों एवं कामगारों के आर्थिक हित को देखते हुए पुनरीक्षित दरों को एक जनवरी, 2023 से प्रभावी किया जाएगा।
Published on:
28 Aug 2023 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
