24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसीआर को लेकर मंत्री खाचरियावास का दर्द, कहा- ‘एक मंत्री एसीआर भरे दूसरा क्यों नहीं?

नौकरशाहों की एसीआर भरने को लेकर हाल ही में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के साथ हुए टकराव के बावजूद भी कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नौकरशाहों की एसीआर भरने के बयान पर मैं अभी भी कायम हूं।

2 min read
Google source verification
pratap_singh_khachariyawas.jpg

जयपुर। नौकरशाहों की एसीआर भरने को लेकर हाल ही में कैबिनेट मंत्री महेश जोशी के साथ हुए टकराव के बावजूद भी कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि नौकरशाहों की एसीआर भरने के बयान पर मैं अभी भी कायम हूं। एसीआर भरने को लेकर मेरे अकेले का मामला नहीं बल्कि तमाम मंत्रियों के अधिकार का मामला है।

मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बुधवार को सचिवालय में कैबिनेट की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि इस मामले को लेकर उनका मुख्यमंत्री से कोई टकराव नहीं है, यह अधिकारों की बात है जब-जब भी सरकार पर संकट आया है तो वो सरकार बचाने के लिए सबसे आगे खड़े रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान भी इस बात की इजाजत देता है कि मंत्रियों को नौकरशाहों की एसीआर भरना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कोई आपसी झगड़ा नहीं है, हमारे परिवार का मामला है और परिवार में रहकर ही इस मामले की बात कर रहे हैं। इस मामले में मेरी मुख्यमंत्री गहलोत से भी चर्चा हो चुकी है।

ममता भूपेश ने कहा में भरती हूं एसीआर
वहीं कैबिनेट की ब्रीफिंग के दौरान मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि वो अपने विभाग के अधिकारियों के एसीआर भरती हैं। इस पर मंत्री खाचरियावास ने भी कहा कि सभी मंत्रियों को एससीआर बनने का अधिकार मिलना चाहिए।

मैं किसी मंत्री की बात नहीं काटता
मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की ओर से हाल ही में मुख्यमंत्री को लेकर दिए गए बयान पर भी खाचरियावास ने कहा कि तबादलों को लेकर मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने किस संदर्भ में क्या बात कही थी इस बारे में उन्हें पता नहीं है लेकिन वह कभी भी अपने सहयोगी मंत्री की बात को नहीं काटते हैं।

राजस्थान में नए सिरे से तैयार हो रहा है भारत जोडो यात्रा का रूट
इधर, राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों को लेकर कैबिनेट की बैठक में भी चर्चा हुई है। राजस्थान में 3 दिसंबर को भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी। हालांकि अभी तक यात्रा का फाइनल रूट तैयार नहीं हुआ है और तमाम नेता राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चलेंगे। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से भाजपा की नींद उड़ी हुई है।

प्रभारी मंत्री जिलों में करेंगे योजनाओं की मॉनिटरिंग
इससे पहले प्रेस ब्रीफिंग करते हुए मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तमाम मंत्रियों को निर्देश दिया कि वो अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर योजनाओं की मॉनिटरिंग करें।