जयपुर

पट्टे वितरण में अनावश्यक रुकावट डालने वाले कर्मचारी बर्खास्त होंगे: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कदम है।

less than 1 minute read
Jan 17, 2023
पट्टे वितरण में अनावश्यक रुकावट डालने वाले कर्मचारी बर्खास्त होंगे: गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान राज्य सरकार का महत्वाकांक्षी कदम है। इसमें अभी तक लगभग 6 लाख पट्टे वितरित किए जा चुके है। इस संख्या को और बढ़ाकर आमजन को राहत प्रदान कराएं। गहलोत ने ओटीएस में मंत्रिपरिषद के चिंतन शिविर के दूसरे और अंतिम दिन नगरीय विकास विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि पट्टे बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया गया है। इसके बावजूद पट्टे वितरण में अनावश्यक रुकावट डालने वाले कार्मिकों पर बर्खास्त करने तक की सख्त कार्रवाई की जाएं।

गहलोत ने कहा कि शहरों में सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है। जब सूरत, इंदौर जैसे शहर सफाई में अग्रणी का सकते है तो हमारे शहर क्यों नहीं। गहलोत ने विभागीय अधिकारी को सफाई कार्य में कोताही बरतने वाले कार्मिकों पर भी कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने नए डंपिंग यार्ड तथा एसटीपी स्थापित करने के निर्देश दिए। साथ ही यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को निर्देश दिए कि एक स्टेट लेवल वर्किंग ग्रुप बनाकर देश के विभिन्न शहरों की स्टडी करवाई जाए। सफाई कर्मचारियों की नवीन भर्ती पर भी विचार किया जाए। इसके साथ ही गहलोत ने प्रदेश के विभिन्न शहरों में ठेले तथा रेहड़ी वालों के लिए स्थान सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने कहा कि आवासीय योजनाओं के अधूरे कार्य भी जल्द पूरा कराएं। इसके अलावा इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के तहत राष्ट्रीय बैंको से समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक जरूरतमंदों को ऋण वितरित करने की कार्यवाही की जाए।

Published on:
17 Jan 2023 04:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर