जयपुर

पारित होगा गहलोत सरकार का बजट, सीएम देंगे जनता को नए तोहफे

राज्य विधानसभा में शुक्रवार को गहलोत सरकार का बजट पारित होगा।

2 min read
Mar 17, 2023

राज्य विधानसभा में शुक्रवार को गहलोत सरकार का बजट पारित होगा। सीएम गहलोत वित्त एवं विनियोग विधेयक रखेंगे। इस दौरान गहलोत नई घोषणाएं करके जनता को तोहफे भी देंगे। कई विधायकों ने उन्हें बजट के बाद भी नए प्रस्ताव भेजे थे। गहलोत शाम 4 बजे विधेयक पारित होने से पहले सदन में अपनी बात रखेंगे। इस दौरान वे विपक्ष के आरोपों का जवाब भी देंगे।

सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के निर्देश

सीएम गहलोत के जवाब के दौरान कांग्रेस के सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने के निर्देश दे दिए गए है। फरवरी में बजट पर चर्चा के बाद सीएम गहलोत के जवाब के समय कांग्रेस के कुछ विधायक अनुपस्थित थे। इनसे जवाब भी मांगा गया था। ऐसे में अब ये तय कर दिया गया हैं कि सभी विधायक शुक्रवार को मौजूद रहें।

10 फरवरी को हुआ था बजट पेश

सीएम गहलोत ने 10 फरवरी को अपना पांचवां और अंतिम बजट पेश किया था। इस दौरान उन्होंने कुछ लाइनें पिछले बजट की पढ़ दी थी जिसे लेकर विपक्ष ने काफी हंगामा किया था। इस दौरान विधानसभा की कार्यवाही भी स्थगित करनी पड़ी थी। बाद में मामला शांत हुआ तब गहलोत ने बजट प्रस्ताव रखे थे।

ये की थी प्रमुख घोषणाएं

सीएम गहलोत ने बजट में आगामी वित्तीय वर्ष से मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना प्रारंभ करते हुए 100 यूनिट प्रति माह बिजली का उपभोग करने वाले उपभोक्ताओं को निःशुल्क बिजली देने की घोषणा की थी। अब तक शुरूआती 50 यूनिट फ्री दी जा रही है। वहीं, 76 लाख परिवारों को आगामी वर्ष से गैस सिलेंडर 500 रूपए में देना तय किया था। मुख्यमंत्री ने कोविड-19 के कारण अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को वयस्क होने पर सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया था। वहीं 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' में प्रति परिवार बीमा राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख करने और दुर्घटना बीमा राशि 5 लाख रुपए से बढ़ाकर 10 लाख करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री ने युवाओं को लुभाने के लिए एकबारीय निर्धारित रजिस्ट्रेशन फीस देने के बाद अप्लाई करने पर सभी भर्ती परीक्षाओं में आवेदन निशुल्क करने की घोषणा की थी।

Published on:
17 Mar 2023 03:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर