
भाजपा के पास गहलोत की गारंटी के खिलाफ बोलने के लिए कुछ नहीं: खेड़ा
राज्य के आंगनबाड़ी केन्द्रों में विभिन्न पोषण वृद्धि निगरानी उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 16.97 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
गहलोत की इस निर्णय से आंगनबाड़ी केन्द्रों में इंफेन्टोमीटर, स्टेडियोमीटर, वजन मापने की मशीन आदि उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे शिशु एवं माताओं के वजन, लम्बाई सहित विभिन्न पोषण सूचकांकों की सटीक जानकारी मिल सकेगी एवं उन्हें वांछित पोषण दिया जा सकेगा।
सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 386.36 रहा
राज्य का माह अप्रेल, 2023 को सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक आधार वर्ष (1999-2000) पर गत माह की तुलना में 0.29 प्रतिशत की कमी के साथ 386.36 रहा। माह अप्रेल, 2023 में प्राथमिक वस्तु समूह सूचकांक 415.64 एवं ईधन, शक्ति, प्रकाश एवं उपस्नेहक समूह सूचकांक 579.67 तथा विनिर्मित उत्पाद समूह सूचकांक 303.43 रहा है। राज्य के मासिक सामान्य थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की वार्षिक वृद्धि दर (अप्रेल, 2023) 1.22 प्रतिशत ऋणात्मक रही है।
आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक महेंद्र कुमार हावा ने बताया कि माह अप्रेल, 2023 में प्राथमिक वस्तु समूह का सूचकांक गत माह की तुलना में 0.49 प्रतिशत की कमी के साथ 415.64 रहा है। प्राथमिक वस्तु समूह के सूचकांक में कमी का मुख्य कारण इसके अंतर्गत कृषि उप समूह सूचकांक में 0.62 प्रतिशत की कमी का दर्ज होना रहा हैं जबकि खनिज उप समूह सूचकांक में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई ।
Published on:
29 May 2023 06:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
