
गहलोत — मल्लिकार्जुन की मंत्रणा के बाद अब राजस्थान कांग्रेस में होंगे नए फैसले
सीएम अशोक गहलोत और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की दिल्ली में मंत्रणा के बाद अब कांग्रेस में नए संगठनात्मक फैसले होंगे। शनिवार को मुलाकात के बाद इसका खाका लगभग तैयार हो गया है। इसमें कांग्रेस कार्य समिति के राजस्थान से लिए जाने वाले नेताओं के साथ ही एआईसीसी में पदाधिकारियों के नामों को लेकर भी दोनों नेताओं में विचार विमर्श हुआ हैै। माना जा रहा हैं कि कुछ नए चेहरे राजस्थान से लिए जाएंगे और पुराने चेहरों में से कुछ नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।
गहलोत की कांग्रेस के संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के साथ भी मंत्रणा हुई है। गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में जिस तरह से राजस्थान में 19 नए जिले और तीन संभाग बनाने की घोषणा की है, उस बारे में भी इनमें चर्चा हुई है। दिल्ली भी गहलोत के इस फैसले से उत्साहित और उन्हें ये लग रहा हैं कि कांग्रेस की सरकार राजस्थान में रिपीट होने की संभावनाएं लगातार बढ़ रही हैं क्यों कि नए जिलों को लेकर स्थानीय जनता और विधायकों में उत्साह हैं और इससे कांग्रेस की कई विधानसभा सीटों पर फायदा होने की उम्मीद भी बढ़ रही है। इसे लेकर स्थानीय विधायक भी अब जयपुर में गहलोत के निवास पर जनता को साथ लेकर आएंगे ताकि ये संदेश पूरे राजस्थान में जाए। गहलोत ने भी अपने नए जिले के स्थानीय विधायकों को तैयारी करने के निर्देश भी दे दिए है। इसको लेकर सीएमओ भी सक्रिय हो गया है।
जिला अध्यक्षों और राजनीतिक नियुक्तियों का काम होगा शुरू —
राजस्थान में विधानसभा का बजट सत्र अब अंतिम चरण में हैं और बजट भी पास हो चुका है, अब कुछ महत्वपूर्ण बिल एडवोकेट प्रोटेक्शन और हेल्थ बिल विधानसभा में पारित कराए जाएंगे। इसके बाद राजस्थान में बचे हुए संगठनात्मक फैसले और राजनीतिक नियुक्तियों का काम अंतिम रूप ले लेगा। कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा की भी सीएम गहलोत और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद डोटासरा के साथ मंत्रणा हो चुकी हैं और दिल्ली से भी लगभग मुहर लगाई जा चुकी है। इस बजट सत्र के स्थगित होने के बाद ये काम पूरा कर लिया जाएगा।
लंबे समय से रिक्त हैं पद —
राजस्थान कांग्रेस में जिला अध्यक्षों के पद जुलाई 2020 से रिक्त चल रहे है, हालांकि 13 जिलों में अध्यक्ष बनाए गए थे और ऐसे में इनमें भी बदलाव किया जाएगा और बचे हुए जिला अध्यक्षों के पदों पर भी नियुक्ति की जाएगी। वैसे ब्लॉक और मंडल अध्यक्षों की नियुक्तियों का काम लगातार जारी हैं और इसे भी जल्द पूरा कर देंगे।
Published on:
19 Mar 2023 03:04 pm

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
