जयपुर

नोटिसबाजी के बाद अब डैमेज कंट्रोल में जुटे गहलोत के सिपहसालार

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के समानांतर बैठक बुलाने के मामले में निशाने पर आए तीनों नेताओं का एकाएक दिल्ली पहुंचने के कार्यक्रम ने सियासी हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। इस बीच जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पार्टी की अनुशासन कार्रवाई समिति को जवाब भेज दिया है। जोशी और नोटिस पाने वाले राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ मंगलवार से ही दिल्ली में थे। वहीं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल बुधवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं।

less than 1 minute read
Oct 12, 2022

कांग्रेस विधायक दल की बैठक के समानांतर बैठक बुलाने के मामले में निशाने पर आए तीनों नेताओं का एकाएक दिल्ली पहुंचने के कार्यक्रम ने सियासी हलकों में नई चर्चाओं को जन्म दे दिया है। इस बीच जलदाय मंत्री महेश जोशी ने पार्टी की अनुशासन कार्रवाई समिति को जवाब भेज दिया है। जोशी और नोटिस पाने वाले राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेन्द्र राठौड़ मंगलवार से ही दिल्ली में थे। वहीं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल बुधवार को दिल्ली पहुंच रहे हैं।

माना यह जा रहा है कि तीनों नेता कांग्रेस के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से मुलाकात कर इस प्रकरण में अपना पक्ष रख सकते हैं। हालांकि तीनों नेताओं का लिखित जवाब अनुशासन कार्रवाई समिति तक पहुंच गया है। जोशी तो नोटिस का जवाब देने से पहले भी एआइसीसी पहुंच सफाई दे चुके हैं। महेश जोशी ने जवाब में सफाई दी है कि शांति धारीवाल के सरकारी आवास पर विधायक स्वेच्छा से पहुंचे थे। उन्होंने किसी को भी फोन कर नहीं बुलाया। जोशी को जवाब देने के अंतिम दिन नोटिस मिला था और कल उन्होंने इसका जवाब भेजा है। हालांकि इससे कुछ दिन पहले वे एआइसीसी में जाकर नेताओं को अपनी सफाई दे चुके हैं।

पार्टी नेताओं से मिलने का कार्यक्रम नहीं: धारीवाल

शांति धारीवाल का कहना है कि उनका दिल्ली में पार्टी नेताओं से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है। वे वहां शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी से अमृत योजना के तहत विकास कार्यों पर चर्चा करेंगे। बहरहाल, तीनों नेताओं के जवाब पर कोई फैसला कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले होने की उम्मीद कम है।

Published on:
12 Oct 2022 06:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर