29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘जूते पहनकर आए है, सर्वसम्मति से आगे रहेंगे’, पायलट ने खाचरियावास पर ली चुटकी तो मुस्कुराए गहलोत

सचिन पायलट ने बुधवार को अडानी घूसकांड एवं मणिपुर हिंसा के विरोध में संबोधन देते वक्त खाचरियावास पर चुटकी ली।

2 min read
Google source verification
jaipur congress

Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस ने बुधवार को अडानी घूसकांड एवं मणिपुर हिंसा के खिलाफ शहीद स्मारक पर विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली कई दिनों बाद एक साथ नजर आए। सचिन पायलट ने मंच से संबोधन देते हुए प्रताप सिंह खाचरिवास पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि खाचरियावास ने लंबा भाषण दिया है, जिसमें उन्होंने जूतों का जिक्र किया है। आज हम खाचरियावास जूते पहनकर आए है। ऐसे में हम सभी उनको प्रदर्शन में आगे रहने के लिए नॉमिनेट करते है। आगे जाए और मजबूत से हमारी बात रखे।

उन्होने आगे कहा कि पूरी कांग्रेस एकजुट है, एकजुट रहेगी और 4 साल के बाद कांग्रेस की सरकार फिर से बनेगी और हम लोग कांग्रेस के परिवार हैं। हम लोगों को अपने परिवार के मान-सम्मान की सुरक्षा रखनी है। राहुल जी के आदेश अनुसार हम लोग सरकार को चैन से बैठने नहीं देंगे।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि चार जून 2024 को जो लोकसभा के परिणाम आए। जिसके बाद भाजपा सरकार आक्रामक रणनीति को अंजाम दे रही है। किस तरह से देश के अर्थव्यवस्था को कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में दिया जा चुका है। हम उद्योगपतियों के विरोधी नहीं हैं। निवेश का रास्ता पूर्व कांग्रेस सरकार में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने खोला था।

'गांधी परिवार को कोसने से कुछ नहीं होगा'

उन्होंने कहा कि जनता की संपत्ति को औने-पौने दाम पर व्यक्ति विशेष को दिया जा रहा है। हम इसके खिलाफ हैं। बाकायदा इसके लिए यही भाजपा सरकार बैंकों से इन चुनिंदा लोगों को लोन दे रही है। सिर्फ गांधी परिवार को कोसने से कुछ नहीं होगा।

'मणिपुर की स्थिति किससे छुपी है'

सचिन पायलट ने कहा कि मणिपुर की स्थिति किससे छुपी है। लगातार मणिपुर जल रहा है। वहां गोलियां चल रही हैं। वहां मात्र दो लोकसभा क्षेत्र हैं। इसलिए भाजपा सरकार वहां झांकना नहीं चाह रही है। मैं मांग करता हूं कि पीएम नरेंद्र मोदी वहां जाए, बात करें और समस्या का समाधान करें। हमारा दायित्व है कि हम मांग करें कि सरकार वहां जाए और शांति बहाल करें। सिर्फ गांधी परिवार को कोसना ठीक नहीं।

यह भी पढ़ें : गहलोत-पायलट-डोटासरा-जूली का जयपुर में एक साथ हल्ला बोल, मणिपुर हिंसा सहित इन मुद्दों पर BJP को घेरा

Story Loader