
जयपुर। विधानसभा चुनाव में भले ही कांग्रेस के शीर्ष नेता सामूहिक नेतृत्व से चुनाव लड़ने की बात करते हों लेकिन कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के बाद अब जालौर पर्यवेक्षक रघु देसाई ने मुख्यमंत्री गहलोत तो सीएम चेहरा बताते हुए नई बहस छोड़ दी है। पर्यवेक्षक रघु देसाई का दावा है कि सरकार बनने के बाद अशोक गहलोत की मुख्यमंत्री बनेंगे।
देसाई ने शनिवार को कांग्रेस वॉर रूम के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अशोक गहलोत की हमारे लीडर हैं और उनके नेतृत्व में ही कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ेगी और चुनाव जीतने के बाद गहलोत की मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। देसाई ने कहा कि गहलोत ने राजस्थान के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं दी हैं जिसका लाभ जनता को मिल रहा है।
सचिन पायलट को लेकर देसाई का कहना है कि पायलट कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता हैं और वे सरकार बनाने में सहयोग कर रहे हैं। पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है, वहीं भाजपा में गुटबाजी है। राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को आगे नहीं किया जा रहा है।
पहले दिन 10 पर्यवेक्षकों से संवाद
इधर दो दिन के दौरे पर जयपुर आए कांग्रेस के मुख्य पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री ने शनिवार को वॉर रूम में 10 लोकसभा पर्यवेक्षकों से वन टू वन बातचीत की और उनसे दावेदारों की रायशुमारी की रिपोर्ट ली, साथ ही प्रभार वाले जिलों में चल रही चुनावी तैयारियों पर भी चर्चा की। वहीं रविवार को भी मिस्त्री तकरीबन 15 लोकसभा पर्यवेक्षकों रिपोर्ट लेंगे।
गौरतलब है कि एआईसीसी की ओर से राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अलग-अलग प्रदेशों के नेताओं को राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जिन्हें दावेदारी की जमीनी हकीकत जानने और कार्य़कर्ताओं और नेताओं के बीच तालमेल रखने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
30 Sept 2023 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
