29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…अब सेना मांगे अक्साई चीन,पीओके हो अधीन

करगिल दिवस पर सेना प्रमुख रावत का बड़ा बयान जनरल ने कहा पूरा जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्साअब पीओके ही नहीं,अक्साई चीन पर फैसला लेना हैदेश मना रहा करगिल विजय दिवस की 20वीं सालगिरहसेना प्रमुख जनरल रावत ने द्रास में किया जवानों को नमनआज के दिन ही करगिल में परास्त हुआ था पाकिस्तान श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए देश भी से लोग पहुंचे द्रास

less than 1 minute read
Google source verification
Genral Vipin rawat speak in drass about kargil aksaichin and pakistan

...अब सेना मांगे अक्साई चीन,पीओके हो अधीन

आज देश कारगिल विजय दिवस की बीसवीं सालगिरह मना रहा है। 20 साल पहले कारगिल की चोटी पर पाकिस्तान को परास्त कर हमारे वीर जवानों ने करगिल की पहाड़ियों पर तिरंगा लहराया था। 1999 में दुश्मन देश को धूल चटाकर अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों की याद में देश विजय दिवस माना रहा है। कारिगल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रृद्धांजलि अर्पित करने के लिए लोग द्रास वॉर मेमोरियल पहुंच रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नेशनल वॉर मेमोरियल में करगिल विजय दिवस के 20वीं सालगिरह के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि सारा देश उन सभी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद बहादुरी से लड़ते हुए भारत के सम्मान की रक्षा की। उनका अदम्य साहस एवं बलिदान प्रेरणास्पद है। वहीं कश्मीर के युवाओं के आतंकी बनने पर भी बिपिन रावत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, 'कश्मीर में बंदूक और युवा एक साथ नहीं चल सकते हैं। जो भी कश्मीर में सेना के खिलाफ बंदूक उठाएगा वो कब्र में जाएगा और उसकी बंदूक हमारे पास आएगी। हालांकि ये एक मात्र हल नहीं है. हमारी कोशिश है कि यहां का युवा रोजगार की तरफ आगे बढ़े। अपने सुनहरे भविष्य का रास्ता अपनाए.

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग