13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विदेशी बस को देखने उमड़ी देसी भीड़

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से चलाई जा रही सुपर लग्जरी हाईवे बसों में से पहली बस शनिवार सुबह जोधपुर पहुंची।

less than 1 minute read
Google source verification

सागर

image

Nidhi Mishra

Jan 16, 2016

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से चलाई जा रही सुपर लग्जरी हाईवे बसों में से पहली बस शनिवार सुबह जोधपुर पहुंची। करीब 97 लाख रुपए की विदेशी बस को देखने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से ही जोधपुराइट्स की भीड़ लगी रही ।

यह बस शनिवार 12:30 बजे वापस जयपुर के लिए रवाना होगी। रोडवेज प्रबंधन ने हाल ही जर्मनी की इसकेनिया 10 सुपर लग्जरी हाईटेक बसें खरीदी हैं। इस बस की विशेषता यह है कि इसमें बैठने के बाद सड़क खराब होने पर भी थकान महसूस नहीं होगी। रोडवेज में एसी वोल्वो के बाद ये तीसरी लग्जरी बस है।

मिलेंगी ये सुविधाएं
-आरामदायक सीटें
-गर्मी में एसी
-सर्दी में हीटर
-सीटों के बीच ज्यादा स्पेस
-एलईडी
-स्टेशन की जानकारी
-वाई-फाई जीपीएस
-हर सीट पर स्पीकर
-सीसीटीवी कैमरा

गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से रोडवेज को हर महीने 30 लाख से अधिक आर्थिक सहायता मिलने के बाद रोडवेज ने ये 10 सुपर लग्जरी बसें खरीदी हैं।