राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से चलाई जा रही सुपर लग्जरी हाईवे बसों में से पहली बस शनिवार सुबह जोधपुर पहुंची। करीब 97 लाख रुपए की विदेशी बस को देखने के लिए रोडवेज बस स्टैंड पर सुबह से ही जोधपुराइट्स की भीड़ लगी रही ।
यह बस शनिवार 12:30 बजे वापस जयपुर के लिए रवाना होगी। रोडवेज प्रबंधन ने हाल ही जर्मनी की इसकेनिया 10 सुपर लग्जरी हाईटेक बसें खरीदी हैं। इस बस की विशेषता यह है कि इसमें बैठने के बाद सड़क खराब होने पर भी थकान महसूस नहीं होगी। रोडवेज में एसी वोल्वो के बाद ये तीसरी लग्जरी बस है।
मिलेंगी ये सुविधाएं
-आरामदायक सीटें
-गर्मी में एसी
-सर्दी में हीटर
-सीटों के बीच ज्यादा स्पेस
-एलईडी
-स्टेशन की जानकारी
-वाई-फाई जीपीएस
-हर सीट पर स्पीकर
-सीसीटीवी कैमरा
गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से रोडवेज को हर महीने 30 लाख से अधिक आर्थिक सहायता मिलने के बाद रोडवेज ने ये 10 सुपर लग्जरी बसें खरीदी हैं।