16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान : कहीं भारी न पड़ जाए शरीर पर टैटू बनवाने का शौक

कहीं आप शरीर पर टैटू बनाने की तो नहीं सोच रहे है। अगर ऐसा शौक है तो स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है। फिर भी खतरे से अनजान लोग टैटू बनाकर खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर युवा वर्ग में इसका चलन बढ़ रहा है। टैटू बनाना शरीर के लिए कितना घातक हो सकता है, यदि यह जान लेंगे तो फिर कभी टैटू नहीं बनाएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
tattoo.jpg

कहीं आप शरीर पर टैटू बनाने की तो नहीं सोच रहे है। अगर ऐसा शौक है तो स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकता है। फिर भी खतरे से अनजान लोग टैटू बनाकर खुद को अलग दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। खासकर युवा वर्ग में इसका चलन बढ़ रहा है। टैटू बनाना शरीर के लिए कितना घातक हो सकता है, यदि यह जान लेंगे तो फिर कभी टैटू नहीं बनाएंगे। चिकित्सकों के अनुसार शरीर पर टैटू बनाना जानलेवा हो सकता है। अधिकतर टैटू बनाने वाले लोग सुई को नहीं बदलते और स्वच्छता का भी ध्यान नहीं रखते हैं। ऐसे में एचआईवी, कैंसर व हैपेटाइटिस जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Chunav 2023 : सीएम गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले-अगर हम आतंकियों से सहानुभूति रखते हैं तो केंद्र हमें बर्खास्त करे

कैंसर व त्वचा संबंधित रोग
टैटू बनवाते समय खराब क्वालिटी की इंक के इस्तेमाल से एलर्जी, त्वचा संबंधी बीमारी का खतरा रहता है। स्याही में विषैले तत्व से कैंसर की संभावना रहती है। टैटू को हटवाने में भी काफी परेशानी होती है। इसमें लेजर का इस्तेमाल करना पड़ता है। यदि टैटू बड़ा है तो इसे सर्जरी के माध्यम से हटवाना भी मुश्किल है।

नहीं कर सकते हैं रक्तदान
महात्मा गांधी अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अनिल लढ्ढा ने बताया कि रक्तदान करते समय रक्तदाता के टैटू होने पर चिकित्सक उसकी हिस्ट्री की पड़ताल करते हैं। टैटू बनवाने के एक साल तक रक्तदान नहीं किया जा सकता। हेपेटाइटिस की पुष्टि होने पर आजीवन रक्तदान नहीं किया जा सकता है।