7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

School Closed Due To Heavy Rain Alert :राजस्थान की ये नदी उफान पर, कलेक्टर ने की स्कूल की छुटटी

School Closed Due To Heavy Rain Alert : हनुमानगढ़ में घग्घर नदी उफान पर है। हरियाणा स्थित ओटू हैड पर शुक्रवार को 22 हजार क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था।

less than 1 minute read
Google source verification
Triveni River Update : त्रिवेणी में बढ़ रहा है पानी, गेज बढऩे पर बीसलपुर तक पहुंचेगी खुशियां

Triveni River Update : त्रिवेणी में बढ़ रहा है पानी, गेज बढऩे पर बीसलपुर तक पहुंचेगी खुशियां


School Closed Due To heavy rain Alert : हनुमानगढ़ में घग्घर नदी उफान पर है। हरियाणा स्थित ओटू हैड पर शुक्रवार को 22 हजार क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। वहीं, राजस्थान क्षेत्र में घग्घर साइफन सिस्टम में 9100, नाली बेड में 4000, जीडीसी आरडी 42 में 5000 व एसओजी ब्रांच में 1700 क्यूसेक पानी प्रवाहित हो रहा था। इससे घग्घर नदी के तट खतरे में पड़ गए हैं।

संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने हनुमानगढ़, टिब्बी और पीलीबंगा तहसील के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में आगामी आदेश तक अवकाश घोषित किया है। अधिकारियों व कर्मचारियों के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से सेना ने जिले का नक्शा तैयार किया है, ताकि बाढ़ का खतरा होने पर स्थिति को नियंत्रित किया जा सके।

आपदा की स्थिति में 24 घंटे पेट्रोल पंप और राशन के दुकानों पर सामग्री आरक्षित रखने को लेकर पाबंद किया गया है। नहरी व घग्घर बाढ़ नियंत्रण की टीम दिन-रात पानी की पहरेदारी में जुटी हुई है। जैसे-जैसे पानी का प्रवाह बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घग्घर नदी के आसपास बसे गांव के लोगों की धडकऩें बढ़ रही है।

वहीं, टिब्बी एसडीएम स्वाति गुप्ता ने आदेश जारी कर अति संवेदनशील गांव पीरकामडिय़ा, पन्नीवाली, शेरेकां व कमरानी के चिन्हित किए गए लोगों को शुक्रवार रात तक सुरक्षित स्थानों अथवा प्रशासन के बनाए गए राहत शिविरों में शरण लिए जाने का कहा है।