25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सियासी हमले : इस्तीफे के बाद तिवाड़ी पर पिल पड़ी भाजपा, वहीं कांग्रेस ने कहा खुल गया बीजेपी का कच्चा चिट्ठा

घनश्याम तिवाड़ी के इस्तीफे के बाद क्या बोले दोनों पार्टी के दिग्गज

2 min read
Google source verification
jaipur

सियासी हमले : इस्तीफे के बाद तिवाड़ी पर पिल पड़ी भाजपा, वहीं कांग्रेस ने कहा खुल गया बीजेपी का कच्चा चिट्ठा

जयपुर. साढ़े चार साल से पार्टी से अलग-थलग चल रहे भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी ने आखिरकार चुनाव से कुछ माह पहले पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से लगातार अनबन के चलते पार्टी छोडऩे की घोषणा करते हुए तिवाड़ी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को पत्र भेज दिया है। तिवाड़ी के भाजपा छोडऩे के बाद भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टी के नेताओं ने अपने—अपने विचार व्यक्त करते हुए बयान दिए। पेश हैं उनके कुछ अंश :

अलग होकर कोई नेता नहीं बन पाया
भाजपा के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना ने कहा कि भाजपा से अलग होकर कोई भी नेता देश की राजनीति में स्थापित नहीं हो सका। उनका मामला अनुशासन समिति में लम्बित था। उन्होंने स्वयं यह कदम उठाया है।


तिवाड़ी कौनसी बड़ी तुरुप हैं
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने बयान जारी करते हुए कहा कि धनश्याम तिवाड़ी कौनसी बड़ी तुरुप हैं, उनके जाने से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।


अनुशासन बना रहेगा
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा कि तिवाड़ी प्रकरण में पार्टी ने काफी धैर्य रखा, उन्होंने स्वत: इस्तीफा दे दिया। इससे पार्टी में अनुशासन बना रहेगा।


तिवाडी स्वतंत्र हैं
राज्यसभा सांसद मदनलाल सैनी ने इस्तीफे पर बोलते हुए कहा कि तिवाड़ी को पूरी स्वतंत्रता है। लेकिन विचारधारा ऐसा घड़ा नहीं जो गिर जाए और टूट जाए। वह विचार रहा ही कहां, जो टूट जाए।

एहसान फरामोशी वाला कदम

महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री अनिता भदेल ने तिवाडी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनके लिए पार्टी ने सबकुछ किया, वह अब पार्टी छोड़कर जा रहे हैं। यह उनका एहसान फरामोशी वाला कदम है। तिवाड़ी को लगता है कि दूसरी पार्टी बनाकर आगे बढ़ सकते हैं लेकिन कोई कितनेे ही सपने देख ले, आगामी चुनाव भाजपा ही जीतेगी।

तिवाड़ी के पत्र ने खोली पोल

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि तिवाड़ी के पत्र ने राज्य की भाजपा सरकार और केंद्र की एनडीए सरकार की पोल खोल दी है। पत्र में जो बातें कही गई हैं, अब विपक्ष को कुछ कहने की जरूरत नहीं है। यह पत्र जनता को दिखाना चाहिए। भाजपा के कार्यों के कारण देश में अघोषित आपातकाल की स्थिति है।

भ्रष्टाचार के चलते तिवाड़ी ने छोड़ी भाजपा

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट ने बोलते हुए कहा कि तिवाड़ी का इस्तीफा भाजपा में व्याप्त भ्रष्टाचार की अनदेखी का परिणाम है। तिवाड़ी ने अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को कई बार आगाह किया लेकिन किसी भी स्तर पर उनकी सुनवाई नहीं हुई।