
मांगलियावास. लामाना में माताजी की बन्नी के अंतिम छोर पर शुक्रवार रात एक खेत पर स्थित कुएं में एक युवती की अर्द्धनग्न लाश तैरती मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से युवती का शव बाहर निकालने का प्रयास आरंभ कर दिया। रात सफलता नहीं मिलने पर अजमेर से पहुंची सिविल डिफेंस टीम की मदद से पुलिस ने 7 घंटे रेस्क्यू करने के बाद शनिवार सुबह शव बाहर निकलवाया।
शिनाख्त नहीं हो पाने पर पुलिस ने युवती मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को अजमेर के जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार शक्ल-सूरत और पहनावे से युवती प्रथमदष्ट्या बिहार की रहने वाली लगती है। मामले में लामाना निवासी गोपाल पुत्र कालूराम गुर्जर शुक्रवार शाम 5 बजे पानी का टैंकर भरने के लिए माताजी की बन्नी के अंतिम छोर पर स्थित कुएं पर पहुंचा। कुएं में पानी का स्तर देखने के लिए ज्यों ही उसने अंदर देखा तो कुएं में एक युवती की अर्द्धनग्न लाश तैरती दिखाई दी। इस पर उसने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी।
हाथ पर टैटू, गले पर चोट के निशान
मौके के हालात को देखते हुए ग्रामीणों द्वारा युवती से अन्यत्र स्थान पर बलात्कार किए जाने के बाद सबूत मिटाने की मंशा से लामाना में लाकर कुएं में डाले जाने का संदेह जताया है। अर्द्धनग्न अवस्था में मिली युवती के हाथ पर अंग्रेजी में टैटू के बीच केआरके शब्द लिखा हुआ है। युवती ने पैरों में भी टैटू बनवाया हुआ था। प्रथम दृष्ट्या युवती के गले पर चोट के निशान मिले हैं।
यह भी पढ़ें : कर्ज चुकाने को बुआ ने भिक्षावृत्ति में झोंका मासूम
सवा सौ फीट गहरा कुआं
सूचना मिलने पर मांगलियावास थाने से एसआई हुकुम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। वहीं का सरपंच प्रतिनिधि पुखराज मंरावलिया, वार्डपंच तेजू राम, गोपाल गुर्जर, आरएलपी नसीराबाद ब्लॉक अध्यक्ष छगन नाराणीया समेत 250- 300 ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से युवती का शव कुएं से बाहर निकालने का प्रयास आरंभ कर दिया। लेकिन कुएं की गहराई करीब सवा सौ फीट होने तथा अंधेरा के कारण संसाधन उपलब्ध नहीं होने से पुलिस को रात 2:30 बजे तक शव बाहर निकालने में सफलता नहीं मिल पाई। इस पर थाना प्रभारी सुनील ताडा ने अजमेर से सिविल डिफेंस टीम को सूचना कर मौके पर बुलवाया गया। टीम की मदद से पुलिस ने शनिवार सवेरे 4:30 बजे शव कुएं से बाहर निकालने में सफलता मिली।
Updated on:
14 May 2023 12:44 pm
Published on:
14 May 2023 12:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
