21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही: पिता बोले- मेरी बेटी की लाश दे दो, पुलिस बोली- चुनाव है बाद में आना

जयपुर ग्रामीण पुलिस ने संवेदनशीलता और इंसानियत को तार-तार कर दिया। दो साल पहले गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता का अधजला शरीर कांवटिया अस्पताल के चीरघर में पड़ा रहा लेकिन पुलिस ने उसकी शिनाख्त तक का प्रयास नहीं किया।

3 min read
Google source verification
Girl half-burnt body found case in Kalwar Jaipur

मुकेश शर्मा/जयपुर। जयपुर ग्रामीण पुलिस ने संवेदनशीलता और इंसानियत को तार-तार कर दिया। दो साल पहले गैंगरेप का शिकार हुई पीड़िता का अधजला शरीर कांवटिया अस्पताल के चीरघर में पड़ा रहा लेकिन पुलिस ने उसकी शिनाख्त तक का प्रयास नहीं किया।

हद तो तब हो गई जब लापता बेटी की तलाश में व्यथित पिता 24 नवम्बर को कालाडेरा थाने पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें टका सा जवाब देकर लौटा दिया कि अभी फुर्सत नहीं है। चुनाव चल रहे हैं, बाद में आना तब देखेंगे। पिता लगातार चार दिन तक हर नई सुबह थाने में फरियाद लेकर पहुंचे लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार 4 दिन बाद पुलिस को बेबस पिता पर दया आई। पुलिस सोमवार को शव की शिनाख्त कराने के लिए पिता को कांवटिया अस्पताल ले गई। बेटी का अधजला शव देकर पिता फफक पड़े।

पीड़िता का दो साल पहले राकेश और मुकेश ने गैंगरेप किया था। पीड़िता 15 नवम्बर की रात अचानक लापता हो गई। परिजन ने अगले दिन कालाडेरा थाने में पहुंचकर पीड़िता के अपहरण की आशंका जताई। परिजन ने आरोप लगाया कि गैंगरेप के आरोपी उन पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहे हैं। प्रकरण अदालत में विचाराधीन है। समझौता नहीं करने पर आरोपियों ने पीड़िता की हत्या करने की धमकी दी है। कालाडेरा पुलिस ने शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया। महज पीड़िता के लापता होने की शिकायत दर्ज करके परिजन को लौटा दिया। चुनाव में व्यस्तता की आड़ लेकर उसकी तलाश के प्रयास नहीं किए गए। डीएनए मिलान के इंतजार में पीड़िता का शव अब भी अस्पताल के चीरघर में पड़ा अपनी गति का इंतजार कर रहा है।

‘बेटी को मैं नहीं पहचानूंगा तो और कौन पहचानेगा’
मुर्दाघर में शव देखने के बाद पिता के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पिता बोले, यह मेरी बेटी है। पुलिस ने यहां भी संवेदनशीलता नहीं बरती। पूछा हम कैसे मान लें, यह तुम्हारी बेटी का शव है। पिता ने कहा कि मेरी बेटी को मैं नहीं पहचानूंगा तो कौन पहचानेगा। बेटी के पैर के अंगूठे का नाखून चोट लगने से उखड़ गया था। नया नाखून आ रहा था, इसके भी नया नाखून आ रहा है। पैर के अंगूठे से बड़ी उंगली है। हाथों में नेल पॉलिश भी है। धनतेरस को दिलाए हुए कपड़े हैं। यह सब कुछ तो मिल गया। फिर भी उन्हें घर लौटा दिया। पिता ने 28 नवम्बर को फिर थाने में संपर्क किया लेकिन डीएनए मिलान के लिए नमूने नहीं लिए गए।

यह भी पढ़ें : बस की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, मचा कोहराम

एसपी बोले, मुझेपता नहीं चला
बेटी के वियोग से व्यथित पिता को कालाडेरा थाना पुलिस 4 दिन तक चक्कर कटाती रही लेकिन पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार को इसका पता तक नहीं चला। पत्रिका ने जब उनसे इस लापरवाही के विषय में पूछा तो बोले कि परिजन को चक्कर कटवाने जैसी बात मेरे सामने नहीं आई है। पीड़िता के लापता होने की रिपोर्ट तो दर्ज की थी। पुलिस ने उसे ढूंढ़ा भी। डीएनए मिलान के बाद पता चलेगा कि शव पीड़िता का है भी या नहीं।

यों मिली बेटी के कत्ल की सूचना
जयपुर कमिश्नरेट के कालवाड़ थाना क्षेत्र में 24 नवम्बर की सुबह युवती का अधजला शव मिला। कालवाड़ थाना पुलिस को भी संभवत: फुर्सत नहीं थी। उसने भी लाश बरामद करके उसे कांवटिया अस्पताल के चीरघर में छोड़कर चुनाव निपटाना शुरू कर दिया। पिता को उसी दिन अखबार और सोशल मीडिया पर सूचना मिली कि युवती का अधजला शव मिला। खबर में तथ्य था कि पहचान छिपाने के मकसद से युवती का चेहरा जलाया गया है। साथ हत्या के बाद शव ठिकाने लगाने के इरादे से उसे कालवाड़ में पटका गया है। इसी आधार पर परिजन ने शव को देखकर पहचानने का प्रयास किया।

डीएनए कालवाड़ पुलिस कराएगी
परिजन कल दोपहर में मुझसे मिले। हैड कांस्टेबल को परिजन के साथ अस्पताल भेजा। शव कालवाड़ थाना क्षेत्र में मिला है। डीएनए की प्रक्रिया कालवाड़ पुलिस ही कराएगी।
रामपाल शर्मा, एसएचओ, कालवाड़ थाना