
जयपुर . मानसरोवर क्षेत्र में एक छात्रा ने बुधवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसे गांव में एक युवक परेशान करता था। छात्रा करियर बनाने के लिए गांव छोड़कर शहर आई थी, लेकिन युवक ने यहां भी पीछा नहीं छोड़ा। आत्महत्या से पूर्व लिखे पत्र में छात्रा ने आपबीती लिखी है। उसने लिखा है कि मुझे परेशान किया है, यह जिंदा नहीं रहना चाहिए। छात्रा किस कदर परेशान थी, इसका अंदाजा इस वाक्य से लगाया जा सकता है।
आत्महत्या करने वाली सीकर निवासी हंसा (20) यहां प्रेम नगर II में किराए पर रखकर पढ़ाई कर रही थी। उसके साथ रहने वाली बहन सुबह कोचिंग पर गई थी। पीछे से उसने रसोई में रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मकान मालकिन किसी काम से ऊपर गई थी तो उसे वह झूलती मिली। पिता ने मानसरोवर थाने में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस टीम युवक को तलाश कर रही है। वह शहर व गांव दोनों घरों पर नहीं मिला।
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज
पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में जिस युवक का जिक्र किया है, उसकी जानकारी जुटाई जा रही है। सुसाइड नोट में मिली जानकारी के अनुसार लडका यहां एक फाइनेंस कम्पनी में काम करता है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे गांव भी टीम भेज दी थी। हालांकि वहां नहीं मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पिता की रिपोर्ट पर युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।
यह भी पढें :फर्जी हथियार लाइसेंस : आनंदपाल और राजू ठेहट गैंग को बेचे हथियार-कारतूस!
पिता का सपना पूरा नहीं कर पाई, मांगी माफी
हंसा पढ़ लिख कर अच्छा करियर बनाना चाहती थी। उसके पिता का भी यह सपना थी। इसी लिए कुछ सप्ताह पहले ही उसे अपनी चचेरी बहन के साथ यहां जयपुर भेजा था। आत्महत्या पूर्व लिखे पत्र में पिता से माफी मांगी है।
Published on:
13 Sept 2017 09:37 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
