25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेब सीरीज गर्ल्स हॉस्टल फेम पारूल गुलाटी आईं जयपुर, बोलीं मंजिल मकसूद हो तो राहें हो जाती हैं आसां, देखें तस्वीरें

शॉर्क टैंक इंडिया सीजन.2 फाइनलिस्ट फेम एक्ट्रेस पारूल गुलाटी का। गर्ल्स हॉस्टल फेम एक्ट्रेस पारूल शनिवार को जयपुर में थीं। एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पारुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फेसबुक के जरिए उन्हें पंजाबी फिल्में मिलीं। इसके बाद एकाध तेलुगु फिल्म भी। उन्होंने बताया कि वेबसीरीज सहित उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया।

2 min read
Google source verification
girls hostel fame actress parul gulati

महिलाएं निराश ना हों, अपने लक्ष्य को साधने की हर संभव कोशिश करें, उसका पीछा करें। यह कहना है शॉर्क टैंक इंडिया सीजन.2 फाइनलिस्ट फेम एक्ट्रेस पारूल गुलाटी का। गर्ल्स हॉस्टल फेम एक्ट्रेस पारूल शनिवार को जयपुर में थीं।

girls hostel fame actress parul gulati

एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पारुल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि फेसबुक के जरिए उन्हें पंजाबी फिल्में मिलीं। इसके बाद एकाध तेलुगु फिल्म भी। उन्होंने बताया कि वेबसीरीज सहित उन्होंने कई टीवी सीरियलों में भी अभिनय किया।

girls hostel fame actress parul gulati

भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें उनके परिवार का पूरा सहयोग मिला। अभिनय के क्षेत्र में सफलता मिलने के बाद उन्होंने बिजनेस की ओर रुझान किया।

girls hostel fame actress parul gulati

मां की सिलाई मशीन और मेरी विग बनाने की तकनीक से छोटे से बजट से बिजनेस शुरू किया। कामयाबी मिलती गई और आगे बढ़ती चली गई। आज टर्नओवर 50 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।

girls hostel fame actress parul gulati

मेरा लक्ष्य 100 करोड़ रुपए का है। पारूल ने शार्क टैंक इंडिया की अपनी जर्नी को शेयर करते हुए कहा कि मंजिल मकसूद हो तो राहें आसां हो जाती हैं।

girls hostel fame actress parul gulati

उन्होंने कहा कि महिलाओं में असमय बाल झडऩे, कैंसर के इलाज के दौरान कीमियोथैरेपी से गंजापन आने, पहले बच्चे को जन्म देने के बाद सिर पर बाल कम होने की शिकायत तकरीबन आम हो गई हैं। मेरी हेयर टेक्निक ऐसी महिलाओं के लिए काफी उपयोगी साबित होगी।