दिल दहला देने वाली राजस्थान की इन डरावनी जगहों पर एक बार ज़रुर जाएं,जहां शाम ढलते ही नहीं रुकता कोई..
इस रंगीले राजस्थान में कुछ भयानक और डरावनी जगहें भी हैं। जहां जाते ही आपके चेहरे का रंग उड़ जायेगा, जहां दोबारा जाने से पहले आप हज़ार बार सोचेंगे।