6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold-Silver Price : इतिहास में पहली बार 1 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के दाम हुए बराबर, जानें रोचक आंकड़ा

Gold-Silver Price : इतिहास में पहली बार 1 किलो चांदी और 10 ग्राम सोने के दाम बराबर हुए। जानें रोचक आंकड़ा। जानें सोने और चांदी का आज का रेट।

2 min read
Google source verification
Gold-Silver Price India Rajasthan Jaipur History First Time 1 kg Silver and 10 Grams Gold Price is Equal know Interesting statistic

Gold-Silver Price : सोने में तेजी का सिलसिला जल्द हमने का नाम नहीं ले रहा है। घरेलू बाजारों में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोना हर दिन में नया रिकार्ड बना रहा है। शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना 1300 रुपए बढ़कर 95,300 प्रति 10 ग्राम रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि 10 ग्राम सोने और 1 किलो चांदी की कीमत बराबर बंद हुई है। हालांकि चांदी शुक्रवार को ₹200 कम होकर ₹ 95,300 प्रति किलोग्राम रही। छह दिन पहले भी इनकी कीमतें लगभग ₹400 के अंतर पर बंद हुई थी।

12 अप्रेल को सोने चांदी का रेट जानें

12 अप्रेल को जयपुर में 24 कैरेट सोने (गोल्ड) का रेट 90,590 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट का 83,050 रुपए है। वहीं जयपुर में 100 ग्राम चांदी का रेट 9300 रुपए और एक किलोग्राम चांदी का रेट का 93000 रुपए है।

नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच

अमेरिका और चीन के बीच प्रति व्यापार जंग के कारण सोने की कीमतों में गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार के साथ वायदा बाजार एमसीएक्स अंतरराष्ट्रीय बाजार और अमेरिकी वायदा बाजार कॉमिक्स पर नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें :Gold-Silver Price : सोना-चांदी फिर पहुंचे नई ऊंचाई पर, सिर्फ इस फैसले ने किया बड़ा असर

सोने को इस वजह से मिला सपोर्ट

ट्रेड वार के कारण महंगाई बढ़ने की आशंका, सप्लाई चैन में रुकावट और डॉलर की कीमतें घटने और सोने को सपोर्ट मिला। शुक्रवार को एमसीएक्स पर वायदा सोना 1703 रुपए चढ़कर 93,736 पर पहुंच गया। वहीं नई दिल्ली में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 96,400 रुपए की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के मत्स्य विभाग का कारनामा, दुनिया की दुर्लभ महाशीर मछली का जीवन दांव पर लगाया

ग्लोबल मार्केट में तेजी जारी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गुरुवार को हाजिर सोना 1.3 फीसद चढ़कर 3122 डॉलर प्रति औंस हो गया था। शुकवार को कीमतें और बढ़कर 3250 डॉलर प्रति औंस को पार कर गई। विजडम ट्री के नीतेश शाह ने कहा कि कारोबारी अभी गोल्उ पर बुलिश हैं।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के लाखों लोगों की रुक सकती है पेंशन, सीएम कार्यालय को भेजा गया है प्रस्ताव, जानें क्यों


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग