
जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा 2.9 करोड़ रुपए का सोना
Jaipur Airport Gold Smuggling: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। कस्टम विभाग की टीम ने गुरुवार को दो अलग—अलग मामलों में जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 4079.2 ग्राम तस्करी का सोना पकड़ा है। तस्करी के सोने की कीमत करीब 2.9 करोड़ रुपए बताई जा रही है। पकड़े गए दोनों तस्कर दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पहला तस्कर बुधवार को दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था, जहां पर कस्टम विभाग की टीम ने तलाशी के दौरान पकड़ा है। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बुधवार देर रात एक यात्री दुबई से फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था। संदिग्ध लगने पर यात्री को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री के सामान की सघनता से जांच की है। कस्टम विभाग के अधिकारियों ने जांच की तो यात्री ने सोना एक सबवूफर स्पीकर में छुपाया हुआ था। यात्री से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े: 35 रुपए लीटर घटनी चाहिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें
जूते में छिपाकर लाया 14 लाख का सोना
कस्टम विभाग की टीम दुसरी कार्रवाई गुरुवार सुबह की। इसमें तस्कर से जयपुर एयरपोर्ट पर करीब 254 ग्राम सोना पकड़ा। तस्करी के सोने की कीमत करीब 14.19 लाख रुपए बताई जा रही है। पकड़ा गया तस्कर दुबई से सोना लेकर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचा था। कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दुबई से फ्लाइट में बैठकर आया यात्री संदिग्ध लगने पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई। एक्सरे मशीन से यात्री की जांच की गई। पूछताछ करने पर यात्री संतोषपूर्वक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद कस्टम विभाग की टीम ने यात्री की सघनता से जांच की। जांच में यात्री के जूते में सोना छुपाया हुआ था।
यह भी पढ़े: सरसों की आवक बढ़ी, स्टॉक खाली करने लगे किसान
नवंबर में भी इमरजेंसी लाइट में छुपाकर लाया था सोना
कस्टम विभाग की टीम ने 29 नवंबर को भी एक यात्री से इमरजेंसी लाइट में सोना पकड़ा था, जिसका वजन 582.200 ग्राम था। तस्करी के सोने की कीमत करीब 31.43 लाख रुपए थी।
Published on:
15 Dec 2022 12:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
