19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोल्डी बराड़ व लॉरेंस का दूसरा साथी पकड़ा, जयपुर में पहले गैंगस्टर को पुलिस ने मारी गोली..

फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में एक गैंगस्टर की ओर गिरफ्तारी हुई है।

less than 1 minute read
Google source verification
गोल्डी बराड़ व लॉरेंस का दूसरा साथी पकड़ा, जयपुर में पहले गैंगस्टर को पुलिस ने मारी गोली..

गोल्डी बराड़ व लॉरेंस का दूसरा साथी पकड़ा, जयपुर में पहले गैंगस्टर को पुलिस ने मारी गोली..,गोल्डी बराड़ व लॉरेंस का दूसरा साथी पकड़ा, जयपुर में पहले गैंगस्टर को पुलिस ने मारी गोली..,गोल्डी बराड़ व लॉरेंस का दूसरा साथी पकड़ा, जयपुर में पहले गैंगस्टर को पुलिस ने मारी गोली..

जयपुर। फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के मामले में एक गैंगस्टर की ओर गिरफ्तारी हुई है। पंजाब पुलिस ने जयपुर में गैंगस्टर राज हुड्डा उर्फ रमजान को मुठभेड़ में गोली मारी। जिसका घायलवस्था में उपचार चल रहा हैै। इसके बाद पंजाब पुलिस ने फरीदकोट में पुलिस ने गैंगस्टर गुरचरण सिंह रिंका को गिरफ्तार किया है। रिंका पर फरीदकोट में कई केस दर्ज हैं और पुलिस उसकी यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल पहलवान हत्याकांड के एक गवाह को धमकाने और हत्या प्रयास के एक अन्य केस में तलाश कर रही थी। गैंगस्टर गुरचरण विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का साथी है। गैंगस्टर गुरचरण सिंह रिंका इन दिनों जेल से बाहर था। वह गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ का काफी करीबी है और वह उन्हें फरीदकोट इलाके से टारगेट ढूंढ़ कर देता था और फिर धमकी भरे फोन करवाता था।

यह भी पढ़े — पंजाब पुलिस ने जयपुर में मारी गैंगस्टर को गोली, विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ से जुड़ा है मामला...

बता दें कि फरवरी, 2021 में यूथ कांग्रेस नेता गुरलाल सिंह पहलवान की फरीदकोट में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस ने लारेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ को भी नामजद किया है। दोनों गैंगस्टरों को संदेह था कि गुरलाल पहलवान का गोल्डी बराड़ के चचेरे भाई गुरलाल सिंह बराड़ की चंडीगढ़ में वर्ष 2017 में हुई हत्या में हाथ था। इसी का बदला लेने के लिए उन्होंने गुरलाल पहलवान की हत्या की। हत्याकांड के तुरंत बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी ली थी।