
Gold and Silver Rate: देवउठनी एकादशी से पहले शादी वाले परिवारों के लिए खुशखबर आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल उथल-पुथल के चलते सोने- चांदी के दामों में भारी गिरावट का दौर बना हुआ है। पिछले 15 दिन में चांदी 9000 रुपए प्रति किलो और सोना स्टैंडर्ड 3200 रुपए प्रति दस ग्राम तक सस्ता हुआ है। सर्राफा कारोबारियों ने पहले ही आशंका जताई थी कि अमरीका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे सोने-चांदी की कीमत पर असर डालेंगे।
गौरतलब है कि 25 अक्टूबर को चांदी के भाव एक लाख हजार रुपए प्रति किलो तक पहुंच गए थे। सोना 82,000 रुपए प्रति 10 ग्राम था अमरीकी चुनाव के बाद भावों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। 7 नवम्बर को चांदी के भाव 93,000 रुपए प्रति किलो रह गए। जबकि सोना 78,800 रुपए प्रति 10 ग्राम आ गया। हालांकि शुक्रवार को सोने-चांदी के दामों में हल्की तेजी आई, लेकिन सर्राफा कारोबारियों को अभी थोड़ी और गिरावट की उम्मीद है।
शादी का सीजन होने से बाजार में सोने- चांदी की मांग मे तेजी की उम्मीद है। यदि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत पर दबाव बना रहा तो खरीददारों और राहत मिल सकती है। दिवाली के बाद कुछ दिन का अंतराल रहता है, फिर शादियों के खरीद जोर पकड़ती है। हालांकि अभी भी भविष्य में सोने और चांदी के भाव में तेजी की संभावना कायम है।- मातादीन सोनी, महामंत्री सर्राफा ट्रेडर्स कमेटी
अमरीका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद सेफ इन्वेस्टमेंट की जगह निवेशक ज्यादा जोखिम वाले निवेश की ओर आकर्षित हुए है। खासकर निवेशकों ने बिटकॉइन जैसी क्रिप्टो करेंसी में कैपिटल फ्लो बढ़ा दिया है। इस कारण भी सोने दबाव की स्थिति बन गई है।- ओम जैन, महासचिव, ज्वैलर्स एसोसिएशन
Updated on:
09 Nov 2024 08:43 am
Published on:
09 Nov 2024 08:09 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
