
राजस्थान के सरकारी स्कूलों में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 3 लाख 90 हजार छात्राओं को अगले दो महीने में साइकिल उपलब्ध करा दी जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने साइकिल खरीद का टेंडर जारी कर दिया है। इस बार वापस भगवा रंग की साइकिलों का वितरण होगा। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के समय काले रंग की साइकिल वितरित की गई।
विभाग ने पहली बार बालिकाओं को साइकिल उपलब्ध कराने के लिए जून में ही फाइल को आगे बढ़ाना शुरू कर दिया था। हर साल शिक्षा सत्र समाप्त होने अथवा पिछले सत्र की साइकिल अगले सत्र में जाकर मिलती है। इससे सबक लेते हुए शिक्षा निदेशालय ने 18 जून को राजस्थान सरकार से साइकिल क्रय करने के लिए स्वीकृति ले ली।
विभाग ने 22 जुलाई को ई-निविदा जारी कर साइकिल निर्माताओं से दरें आमंत्रित कर ली है। शिक्षा निदेशक आशीष मोदी की अध्यक्षता में 27 जुलाई को प्री बिड की बैठक भी हो चुकी है। ई- निविदा 13 अगस्त को खोली जाएगी। उम्मीद है कि सितंबर- अक्टूबर में साइकिल बालिकाओं को मिल जाएगी।
Published on:
12 Aug 2024 11:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
