
File Photo
Labour Welfare: जयपुर। विश्व मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर द्वारा 1 से 7 मई तक असंगठित क्षेत्र के कामगारों के हित में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला चलाई जा रही है। इसी कड़ी में 6 से 8 मई तक निशुल्क ई-श्रम कार्ड पंजीकरण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर महानगर द्वितीय की सचिव पल्लवी शर्मा ने जानकारी दी कि इन शिविरों में श्रमिकों का मौके पर ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा। यह कार्ड श्रमिकों को राज्य सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में सहायक होगा।
6 मई 2025: हीरापुरा चौराहा चौखटी
7 मई 2025: सीकर रोड व रोड नं 14 चौखटी
8 मई 2025: इंडिया गेट, सीतापुरा चौखटी
इन शिविरों में 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग के श्रमिक आधार कार्ड, बैंक पासबुक और मोबाइल लेकर आकर तत्काल पंजीकरण करा सकते हैं। ई-श्रम कार्ड से श्रमिकों को छात्रवृत्ति, प्रोत्साहन राशि, दुर्घटना सहायता, गंभीर बीमारियों में आर्थिक सहायता, बच्चियों के विवाह में मदद, बीमा योजनाएं, ट्यूशन फीस की पुनर्भरण और खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी पर वित्तीय लाभ जैसी योजनाओं का लाभ मिलेगा।इस अभियान में एक्शन एड स्वयंसेवी संस्था, ट्रेड यूनियन और कॉमन सर्विस सेंटर भी सहयोग कर रहे हैं। यह पहल असंगठित श्रमिकों को अधिकारों से जोड़ने और उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Published on:
05 May 2025 09:47 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
