12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी, जयपुर में यहां शुरू हुई नि:शुल्क कोचिंग, ये है आवेदन की लास्ट डेट

जयपुर शहर में यूं तो कई कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, जिनमें युवा अपनी भविष्य संवारने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन एक कोचिंग संस्थान ऐसी भी हैं जो मदद के जरिए और मदद के लिए संचालित की जा रही है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

May 05, 2024

प्रतीकात्मक तस्वीर

Free Coaching In Jaipur : जयपुर शहर में यूं तो कई कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, जिनमें युवा अपनी भविष्य संवारने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं। लेकिन एक कोचिंग संस्थान ऐसी भी हैं जो मदद के जरिए और मदद के लिए संचालित की जा रही है। एक पहल इंडिया की ओर से संचालित कोचिंग में मजदूर, असहाय वर्ग और ग्रामीण क्षेत्र के उन बच्चों को नि:शुल्क पढ़ाया जा रहा है, जो अफसर बनने का सपना तो देखते हैं, लेकिन आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सपना पूरा नहीं कर पा रहे हैं। एक साल पहले कोचिंग की शुरुआत छोटे स्तर पर की गई। लेकिन अब कोचिंग से करीब पांच हजार छात्र जुुड़ चुके हैं। खास बात है कि, कोचिंग संचालन में कई सामाजिक संगठन मदद कर रहे हैं। स्टूडेंट्स को नि:शुल्क शिक्षा के साथ किताबें भी नि:शुल्क दी जा रही है। कोचिंग में ऑटो चालक से लेकर ई-रिक्शा चालक और मजदूर के बेटे भी पढ़ाई कर रहे हैं।

बच्चों की करते मदद, ऑटो-बस में नहीं लेते किराया

संचालक देव अमित के अनुसार कोचिंग छात्रों के लिए टी-शर्ट तैयार कराई गई है। कोचिंग के बारे में बच्चे ऑटो, ई-रिक्शा, बस और ट्रेन में लोगों और युवाओं को जागरूक करते हैं। इसका असर यह है कि कोचिंग में पढ़ने वाले बच्चों से ऑटो और निजी बस चालक किराया नहीं लेते। एक मई को मजदूर दिवस पर कोचिंग छात्रों की ओर से मजदूरों को समानित किया गया।

नि:शुल्क कोचिंग में10 मई तक आवेदन

संस्था की ओर से संघ लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा सहित अन्य परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। छात्र 10 मई तक आवेदन कर सकते हैं। छात्रों को पढ़ाई के साथ किताबें भी निशुल्क दी जाएंगी। इसके अलावा प्रतिभावान अभ्यर्थियों को डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा भी नि:शुल्क दी जाएगी। 15 मई से बैच शुरू किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : RGHS Scheme : माता-पिता बताकर जुड़वा लिया आरजीएचएस कार्ड में नाम, अब कर्मचारियों पर आया संकट

नि:शुल्क कोचिंग में छात्रों के बढ़ते रुझान को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी बच्चों की क्लास लेने आ रहे हैं। इतना ही नहीं, सामाजिक कार्य को देखते हुए दिल्ली की बड़े कोचिंग सेंटर्स की फैक्ल्टी भी नि:शुल्क क्लास देने आती है। कोचिंग में आइएएस नीरज के. पवन, डीआईजी किशन सहाय, डॉक्टर जी.एल. शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा हिंगोनिया, आइआरपीएस वीरेन्द्र प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी और एक्सपर्ट योगदान दे रहे हैं।

30 से अधिक बच्चे चयनित

नि:शुल्क कोचिंग से अलग-अलग भर्तियों में 30 से अधिक बच्चे चयनित हुए हैं। शिक्षक भर्ती, रेलवे, एसएससी सहित यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा-2020 में भी छह बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। कोचिंग से जो छात्र चयनित हुए हैं, वे कोचिंग में पढ़ने वाले अन्य बच्चों की मदद कर रहे हैं।