7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali Gift : सरकार ने दिया दीवाली का तोहफा, आदेश जारी, किया 250 करोड़ का बजट आवंटन

दीवाली से पहले सरकार ने एक खुशखबरी दी है। इसके लिए 250 करोड़ रुपए का बजट भी अलॉट हो चुका है। अब जल्द ही यह खुशखबरी आपको मिल जाएगी।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 08, 2024

जयपुर। दीवाली के इस पावन अवसर पर, केंद्र सरकार ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण खुशखबरी दी है। 250 करोड़ रुपये का बजट आवंटन कर दिया गया है, जिसके तहत अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत बकाया राशि का शीघ्र भुगतान किया जाएगा।

अब राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृति के लिए अधिक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। केंद्र सरकार ने वर्ष 2022-23 और वर्ष 2023-24 के अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत बकाया हिस्सा जारी करने के आदेश कर दिए है। अब शीघ्र ही छात्रों को लंबित छात्रवृति का भुगतान कर दिया जाएगा।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत ने बताया कि केंद्र सरकार ने कुल 250 करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया है। इस बजट से अनुसूचित जनजाति उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के शैक्षणिक क्षेत्र 2022-23 और 2023-24 के जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति से लाभान्वित किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कुल आवंटित बजट में वर्ष 2022-23 के 19245.77 लाख रुपए और वर्ष 2023-24 के 5754.23 लाख रूपए बकाया शामिल है।


यह भी पढ़े :

1-Good News : मरीजों की बड़ी परेशानी खत्म, अस्पतालों में लागू होने वाला है ” यह नया सिस्टम”

2-आरपीएससी ने निकाला भर्ती का विज्ञापन, 15 अक्टूबर से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन