7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News : मरीजों की बड़ी परेशानी खत्म, अस्पतालों में लागू होने वाला है ” यह नया सिस्टम”

साथ ही, दूर-दराज के जिलों से आने वाले रोगियों के लिए अप्वाइंटमेंट लेना भी आसान हो जाएगा। क्या यह नया सिस्टम स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा? इसका इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Oct 08, 2024

जयपुर. मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में जल्द एक ऐसा बदलाव आने वाला है जो मरीजों की बड़ी परेशानी खत्म कर सकता है। चिकित्सा शिक्षा सचिव ने हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान यह घोषणा की कि अस्पतालों में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम जल्द लागू किया जाएगा। यह सिस्टम मरीजों को घंटों लंबी कतारों में खड़े रहने से छुटकारा दिलाएगा और उनका कीमती समय बर्बाद होने से बचेगा। साथ ही, दूर-दराज के जिलों से आने वाले रोगियों के लिए अप्वाइंटमेंट लेना भी आसान हो जाएगा। क्या यह नया सिस्टम स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा? इसका इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है।

यह भी पढ़ें : Cancer Treatment : अब कैंसर का खेल खत्म ! सिर्फ एक बार में ही ट्यूमर का सफाया

अस्पताल भवनों का योजनाबद्ध रूप से होगा मेंटीनेंस
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों से जुड़े अस्पतालों में चिकित्सकीय व्यवस्थाओं के साथ-साथ भवनों की स्थिति में सुधार के लिए मेंटीनेंस कार्यों पर योजनाबद्ध रूप से कार्य किया जाएगा। चिकित्सा शिक्षा सचिव अम्बरीष कुमार ने मंगलवार को सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज से संबद्ध सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान इस संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

चिकित्सा शिक्षा सचिव ने कहा कि निरीक्षण के दौरान महिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाएं संतोषजनक पाई गई हैं, लेकिन भवन की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है। उन्होंने महिला चिकित्सालय में विभिन्न मेंटीनेंस कार्यों के लिए जल्द एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पांच वर्षीय प्लान बनाकर समेकित रूप से मेंटीनेंस कार्य करवाए जाएं। साथ, ही टॉयलेट्स में बार-बार लीकेज की समस्या दूर करने के लिए प्लंबरिंग कार्य की पद्धति में बदलाव करें। अस्पताल का भवन साफ-सुथरा और सुंदर हो एवं मेंटीनेंस कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन आईपीडी टॉवर के काम को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।

अम्बरीष कुमार ने करीब ढाई घंटे तक अस्पताल का दौरा किया एवं अधिकारियों से व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए चर्चा की। उन्होंने अस्पताल की ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, एनआईसीयू, ब्लड बैंक, मदर मिल्क बैंक, नि:शुल्क दवा वितरण केंद्र, सामान्य वार्ड, रेडियोलॉजी विभाग सहित विभिन्न इकाइयों का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की चिकित्सकीय व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक पेशेंट फ्रेण्डली बनाएं। रोगी को अस्पताल में उपचार लेने में किसी तरह की कठिनाई नहीं हो। उन्होंने ई-उपकरण सॉफ्टवेयर के माध्यम से जांच मशीनों की नियमित मेंटीनेंस सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

तकनीकी नवाचार पर जोर, जल्द लागू होगा क्यू मैनेजमेंट सिस्टम
चिकित्सा शिक्षा सचिव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में जल्द क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू किया जाएगा, ताकि मरीजों को कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़े और उनका समय खराब नहीं हो। साथ ही, विभिन्न जिलों से आने वाले रोगियों को संबंधित चिकित्सक का अप्वाइंटमेंट आसानी से मिले और वह निर्धारित दिवस एवं समय पर चिकित्सक से मिल सके, इसके लिए भी तकनीकी नवाचार के माध्यम से व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सकीय व्यवस्थाओं में तकनीकी नवाचार को बढ़ाने पर प्राथमिकता से काम किया जाएगा।

चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान ने महिला चिकित्सालय से संबंधित विभिन्न विषयों एवं निर्माण कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। महिला चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. आशा वर्मा ने बताया कि आईपीडी टॉवर का सिविल वर्क फरवरी, 2025 तक पूरा होना संभावित है। उन्होंने अस्पताल से संबंधित विभिन्न आवश्यकताओं से भी अवगत कराया।

यह भी पढें: School Timing Change : एक सप्ताह और इंतजार, बदल जाएगा राजस्थान के स्कूलों का समय

यह भी पढें: आइएएस राजेन्द्र विजय की ‘ऊपरी कमाई’ खेल : प्लॉटों की फेहरिस्त इतनी लंबी कि कई महीने लगेंगे पड़ताल में