
जयपुर। जयपुर शहर में मकान बनाने वालों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आई है। जेडीए आगामी दिनों में तीन और नई आवासीय योजनाओं के लिए आवेदन की प्रक्रिया जल्द शुरू करने वाला है। इसकी घोषणा नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को जेडीए परिसर में अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी के अवसर पर की है।
आपको बता दें कि इस समय जेडीए की ओर से पहले से ही तीन आवासीय योजना अटल विहार,गोविंद विहार व पटेल नगर आवासीय योजना में आवेदन की प्र्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसमें से अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी 14 फरवरी को निकाली गई थी। शेष गोविंद विहार की 20 फरवरी और पटेल नगर आवासीय योजना की लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।
शुक्रवार को जेडीए परिसर में अटल विहार आवासीय योजना की लॉटरी निकाली गई थी। इस पर राजस्थान सरकार के नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि राजस्थान सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर जेडीए की ओर से तीन आवासीय योजनाओं की घोषणा की थी।
आज अटल विहार आवासीय योजनाओं की लॉटरी निकाली गई है। मंत्री खर्रा ने आगे कहा कि "जेडीए तीन और नई आवासीय योजनाओं की शुरूआत करेगा। ताकि राजस्थान व विशेषतौर से जयपुर के निवासियों को सरकारी योजनाओं में भूखण्ड लेने का अवसर प्राप्त हो सके।" इस तीन योजनाओं को विकसित करने का काम पूर्णता की ओर है।
मंत्री खर्रा ने बताया कि आगामी बीस फरवरी को तीन नई आवासीय योजनाओं की शुरूआत होगी। इन तीनों योजनाओं के आवेदन भी बीस फरवरी से ही शुरू होंगे और निश्चित अवधि में उनकी भी लॉटरी निकालकर भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया शुरू करेंगे।
मंत्री ने कहा कि जेडीए का उद्वेश्य है जयपुर की जनता को सरकारी योजनाओं के माध्यम से बिना किसी परेशानी के भूखण्ड आवंटन हो। सामान्यत: पूरे राजस्थान में निजी व सहकारी क्षेत्र की योजनाओं में जो अनियमितता चल रही हैं। उन सबसे बचाव का एक मात्र उपाय निकायोंं के माध्यम से भूखण्ड दिया जाएगा।
जेडीए की अटल विहार आवासीय योजना की पूरी लॉटरी देखने व मंत्री की घोषणा के लिए यहां देखें- जेडीए के यू्टूयब लाइव…
Updated on:
14 Feb 2025 05:36 pm
Published on:
14 Feb 2025 05:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
